अवैध कब्जे वाली जमीनों को मुक्त कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। समाजसेवी सुमित मलिक ने शनिवार को एसडीएम सदर अनुज मलिक से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा और इन समस्याओं का हल करने की मांग की।
एसडीएम सदर से मिलने पहुंचे समाजसेवी सुमित मलिक ने बताया कि बघरा ब्लाक के गांव पीनना में ग्राम पंचायत की कई जमीनों पर माफियाओं का कब्जा है, जिसे आज तक कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका। उन्होंने इन भूमियों का उल्लेख करते हुए कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
सुमित मलिक ने बताया कि गांव पीनना में 14 तालाब हैं, जिसमें खसरा नंबर 295, 488, 709, 761, 762, 77, 840, 840, 846, 856, 925 शामिल हैं, जिसकी कुल भूमि में 135 बीघे की जमीन पर कब्जा है।
उन्होंने मांग की कि जनहित में इन भूमियों को कब्जा मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने नवीन पत्ती वाली जमीन, बंजर भूमि वाली जमीन, बड़ा शिव मंदिर वाली जमीन के अलावा गांधी चबूतरे को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के हडवाड़े वाली भूमि, पंजाबा की भूमि, श्मशान घाट की जमीन, कब्रिस्तान की जमीन, पुलिस चौकी, पंचायत घर, चौकी नहर, शौचालय को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
उन्होंने गांधी चबूतरा खसरा संख्या 845 कब्जाई भूमि 200 मीटर को भी मुक्त कराने की मांग की। इन सभी जमीनों के खसरा संख्या भी अपने ज्ञापन में उल्लेखित किए हैं, ताकि प्रशासन को कब्जा मुक्त कराने में आसानी हो सके। एसडीएम सदर अनुज मलिक ने सुमित मलिक को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
