61 महिला बंदियो को गर्म शॉल, मौजे, टोपे तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को गर्म कपडे एव जूते वितरित किये
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 61 महिला बंदियो को गर्म शॉल, मौजे, टोपे तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को गर्म कपडे एव जूते वितरित किये गये।
सामान वितरित करते हुये उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है।
यह सेवा सर्वोपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहे। गरीब असहाय महिला बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि संबंध नमकीन एसोसिएशन द्वारा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में जेल परिसर में बंदी महिला एवं बच्चों को वस्त्र एवं जूते का वितरण कार्यक्रम किया गया pic.twitter.com/NGb5r6PBXQ
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) December 29, 2020
इस अवसर पर श्री ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों में बहुत सी महिला बंदी ऐसी होती है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाली होती है
ऐसी महिला बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू।
साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ महामन्त्री नगर सरदार बलवेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी, सदस्य श्री संजय गुप्ता तथा श्री सुनील तायल, अध्यक्ष नमकीन एसोशिऐशन एवं कारागार स्टाफ से जेलर श्री कमलेश सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, श्री कैलाश नारायण शुक्ला एवं सुश्री मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।
