Muzaffarnagar News: भारत विकास परिषद् देगा सेवा व संस्कार के कार्यो को गति- रीजनल कार्यशाला में कार्यक्रमों पर हुआ मंथन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिशद् उत्तर-मध्य क्षेत्र-1 की क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन भारत विकास परिशद् हस्तिनापुर प्रान्त के आतिथ्य में सम्पन्न हो गया। इस क्षेत्रीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि राश्टीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन जी ने कहा भारत विकास परिशद् अपने लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुये व्यक्तित्व विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से समाज में सेवा और संस्कार को एक साथ समायोजित कर भारतीय दर्शन व भारतीय संस्कृति एवं भारतीय मूल को क्रियान्वित करने के लिये और समाज में कुछ करने के लिये महती योगदान करता है।
इस क्षेत्रीय कार्यशाला में सभी आठों प्रान्त से 100 से अधिक दायित्वधारियों ने पिछले त्रमासिक कार्यो पर जहांॅ एक ओर मंथन किया वहीं दूसरी ओर आगामी सत्र के लिये कार्ययोजना पर भी मंथन किया।
रीजनल कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व वन्दे मातरम् के गायन के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री आलोक भटनागर जी ने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत कर रीजनल कार्यशाला के संक्षिप्त उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विकास परिशद् के प्रत्येक सदस्य पर समाज के लिये बहुत कुछ करने की जिम्मेदारी है।
उन्होने परिशदृ के संवा प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि समाज में गरीबों व जरूरतमंदों की सहायताए निर्धन कन्याओं का विवाहए बालिकाओं के सर्वागिण विकासए रक्तदान तथा विद्यार्थीओं के लिये अनेकों प्रकार की सहायता आदि कार्य किये जा सकते हैं। इस अवसर पर रीजनल कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के अध्यक्ष डॉ0 तरूण शर्मा ने कहा कि परिशद् के सदस्यों के आचरण से परिलक्षित होना चाहिये कि वह एक राश्टवादी संगठन का दायित्वधारी या सदस्य है।
इस अवसर पर मिडिया प्रकल्प पर चर्चा करते हुये राश्टीय प्रकल्प चेयरमैन डॉ0 केशव दत्त गुप्ता जी ने भारत विकास परिषद् के उद्देश्यों की पूर्ती में मिडिया के रोल पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर दो सत्रों में विभिन्न प्रान्तों से आये दायित्वधारियों ने प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त कियाए जिससे परिशद् और अधिक गति के साथ समाज में जनकल्याण के कार्य कर सके।
कार्यक्रम का संचालन रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश एवं प्रान्तीय महासचिव आर0 के0 सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय मंत्री नरेश गोयल जीए क्षेत्रीय मिडिया प्रभारी शिशुकान्त गर्ग, प्रान्तीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल, पंकज कंसल, हंस कुमार गुप्ता, प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमति नीलम शर्मा एवं प्रान्तीय मिडिया प्रमुख डॉ0 नितिन जैन का विशेश सहयोग रहा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरत चन्द्रा, क्षेत्रीय मंत्री विनीत संगल जीए डॉ0 नितिन दालभ जीए डॉ0 रजत अग्रवाल, राजीव अग्रवाल सहित विभिन्न प्रान्तों से आये 100 से अधिक दायित्वधारीयों ने प्रतिभाग किया।