जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए वर्धमान हॉस्पिटल का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए जानसठ रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आगामी १६ जनवरी को जनपद के ९ कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन के टीके मुजफ्फरनगर की जनता को लगाने की शुरुआत की जाएगी
16 जनवरी को जनपद के 9 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन के टीके जनता को लगाने की शुरुआत की जाएगी जिसके अंतर्गत आज @DmMuzaffarnagar द्वारा जनपद के प्रमुख वर्धमान हॉस्पिटल व शांति मदन सहित कई प्राथमिक चिकित्सा चिकित्सालयो पर ड्राई रन के अंतर्गत निरीक्षण किया गया pic.twitter.com/1GiMafPKzs
— News & Features Network (@mzn_news) January 11, 2021
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश मे कोरोना वैक्सीनशन का फाइनल ड्राई रन जारी हो गया गया है। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर रख रहे हैं। कोरोना वैक्सीनशन के पहले चरण की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश में तीसरा व फाईनल ड्राई रन किया जा रहा है। इसमें सभी संसाधनो को वास्तविक टीकाकरण कार्यक्रम की तरह ही लगाया जा रहा है।
इसी संदर्भ मे आज दोपहर जानसठ रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने ड्राई रन टैस्ट में कोविड-19 कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओ को देखा। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने ड्राई रन से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए की जा रही तैयारियो के सम्बन्ध मे वरिष्ठ चिकित्सक डा.मुकेश जैन से भी विस्तृत चर्चा की
जनपद मुज़फ्फरनगर के वर्धमान हॉस्पिटल मैं आज @DmMuzaffarnagar के द्वारा कोविड-19 ड्राई रन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वैक्सीन लगाने की पूरी चेन का बारीकी से निरीक्षण किया pic.twitter.com/61C3RQV0zc
— News & Features Network (@mzn_news) January 11, 2021
अस्पताल परिसर के विभिन्न विभागो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे मौके पर मौजूद सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम अजय अम्बष्ट,सीएमओ डा.प्रवीण कुमार,सीओ नई मन्डी धनंजय कुश्वाहा,इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा,कूकडा मन्डी चौकी प्रभारी संजय त्यागी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कोविड-19 ड्राई रन के लिए जिलाधिकारी ने जनपद के ग्रामीण अंचल के साथ-साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों मे बनाई गई व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए उक्त सभी अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण किया। विदित हो कि जिले में 15 स्थानो पर कोविड वैक्सीन ड्राइ रन चला।

