वैश्विक

नया खुलासा: स्टिंग ऑपरेशन 2.0: फर्जी पत्रकार, प्रेस कार्ड के साथ मास कम्युनिकेशन का डिप्लोमा भी लें ,3100 का पैकेज

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चीफ लीगल एडवाइजर  श्याम चरण पंवार ने स्टिंग ऑपरेशन कर किया फर्जी पत्रकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

कल किये गए स्टिंग आपरेशन की कड़ी में आज नया खुलासा होते ही क्षेत्र के पत्रकार जगत में खलबली मच गई। आज राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने स्वयं गिरोह माफिया को नम्बर पर कॉल करके अनजान आदमी बनकर जानकारी ली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

जालसाज़ ने बताया कि 2100 रुपए में प्रेस कार्ड के साथ साथ यदि 1000 रुपए और देंगे तो पत्रकारिता में डिप्लोमा भी तुरन्त दे दिया जाएगा, जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं।

इसबार व्यक्ति ने स्वयं को लखनऊ से कार्यरत बताया जबकि कल लीगल एडवाइजर पत्रकार एवम वरिष्ठ पत्रकार श्यामा चरण पंवार को बातचीत के दौरान मोदीनगर से कार्यरत और गृह मंत्रालय का कर्मचारी बताया था।

आज इसने प्रमोद त्यागी को अपने झांसे के रंग में रंगने के लिए तैयार और सैम्पल के कुछ सर्टिफिकेट भी भेजे जो आप देख सकते हैं।

गिरोह के सदस्य ने राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी को जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्थान द्वारा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा भी रुपये 3100/- में दिया जा रहा है । उनके द्वारा जारी मास कम्युनिकेशन का डिप्लोमा हर प्रकार की सरकारी नौकरी में मदद करता है।

Fake Min |

 

आज सुबह ही राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोर्डिनेटर प्रमोद त्यागी से मोबाइल नम्बर 9721328889 लखनऊ का नंबर बताकर पुरी जानकारी दी साथ ही अपने द्वारा जारी किए जाने वाले सभी सर्टिफिकेट व अन्य सम्बंधित पत्रों के नमूनों को भी व्हाट्सएप द्वारा भेजा गया।

Prmn |

 

देखना ये हैं कि सरकार और पुलिस कब जागती हैं। और कब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यवाही करता हैं?

स्टिंग आपरेशनः फर्जी पत्रकार और नकली प्रेस कार्ड बेचने का धन्धा फिर सर उठाने के लिए तैयार

Shyama Charan Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyama Charan Panwar has 346 posts and counting. See all posts by Shyama Charan Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − six =