खेत मे पानी चलाने गए युवक की मौत से परिजनो मे शोक
शाहपुर। खेत मे पानी चलाने गए युवक का शव टयूबवैल के समीप पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर गांव मे पहंुची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा शाहपुर निवासी करीब 27 वर्षीय युवक गुडडू बीती देर शाम अपने खेतो मे पानी चलाने के लिए गया हुआ था कि जब वह सुबह तक अपने खेत से अपने घर वापिस नही लौटा तो उसके परिजनो को उसके घर वापिस ना लौटने पर किसी अनहोने के अंदेशे से ग्रामीणो के साथ अपने जंगल मे गुडडू की तलाश मे निकल गए।
अचानक कहीं लापता हुए गुडडू को तलाशते वक्त जब परिजन व ग्रामीण जंगल मे बन्द पडी टयूबवैल के समीप पहंुचे तो वहंा का नजारा देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि टयूबवैल पर गुडडु का शव पडा हुआ था। बताया जाता है कि युवक गुडडू की गर्दन पर कुछ निशान हैं तथा शव के समीप ही रस्सी पडी मिली है। मृतक के परिजनो ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामे का प्रयास किया।
लेकिन मौके पर पहंुचे पुलिस अधिकारियो द्वारा समझाने पर किसी प्रकार मामला शान्त हो पाया। पुलिस ने परिजनो को आश्वस्त किया कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
