ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत से परिजनों में शोक
मुजफ्फरनगर। ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी। इस दुखद हादसे से ग्रामीणों में शोक छा गया।जानकारी के अनुसार छपार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बहेडी निवासी करीब 45 वर्षीय मुन्नी पत्नी तसव्वर नामक महिला अपने खेतों पर जा रही थी
कि जैसे ही वह रोहाना रेलवे फाटक के समीप पहुंची तो इसी बीच उक्त महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। इस हादसे पर आसपास के खेतों पर काम कर रहे कुछ अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना जीआरपी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल शहर कोतवाली क्षेत्र से जुडा होने पर कोतवाली पुलिस को इससे अवगत कराया। महिला की मौत की खबर मिलते ही शहर कोतवाल अनिल कपरवान तथा रोहाना चौकी प्रभारी नेत्रपाल सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से जब शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतका की पहचान गांव बहेडी निवासी मुन्नी पत्नी तसव्वर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को इस दुखद हादसे की सूचना दी।
जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण कुछ ही देर मे मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महिला की मौत से ग्रामीणों में शोक छाया हुआ है। यह हादसा क्षेत्रीय ग्रामीणों में आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
