Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

आर्ट ऑफ लिविंग: नागरिको को योग, ध्यान सीखने के लिए के तीन नये टीचरो की नियुक्ति

जनपद में आम नागरिकों को योग ध्यान व योग क्रिया खुष रहने के तरीके सिखाने व तनाव से कैसे दूर रहे यह बताने के लिए तीन नये टीचर अनीता गुप्ता, पूनम शर्मा ,प्रीति नारंग को आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से जनपद वासियों को दिए गए हैं यह सभी योग ,ध्यान टीचर जनपद के लोगों को मेडिटेशन ,योग, हैप्पीनेस कोर्स व तनाव से बचने के तरीके ,सुदर्शन क्रिया के साथ अन्य योगिक क्रियाएं भी सिखाएंगे

सभी नए तीन टीचरों ने जनपद में अपना कार्यभार संभाल लिया है ।यह जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर संजीव जलोत्रा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के बैंगलोर आश्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने मुजफ्फरनगर जनपद के आर्ट ऑफ लिविंग की तीन नई टीचरों को कठिन ट्रेनिंग कराई 

उसके बाद उनको मुजफ्फरनगर में आम नागरिको को योग, हैप्पीनेस कोर्स करने के लिए नियुक्त किया गया इन नए टीचरों में इंजीनियर ललित शर्मा की धर्मपत्नी महावीर चैक निवासी पूनम शर्मा  गांधी कॉलोनी निवासी होली एंजेल स्कूल की टीचर प्रीति नारंग ओर द्वारकापुरी निवासी जाने माने बाल चिकित्सक तुश्रार गुप्ता की धर्मपत्नी डॉ अनीता गुप्ता है, अनीता गुप्ता मुजफ्फरनगर में ही योग मंदिर के नाम से गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी में नागरिको को योग काफी दिनो से सीखाती है।

टीचर पूनम से महावीर चैक जाट कालोनी सरकुर्लर रोड, ष्षहर व आसपास व अनीता गुप्ता गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी भोपा रोड, टीचर प्रीति नारंग से गांधी कॉलोनी सरवट फाटक व आसपास के नागरिक हैप्पीनेस व अन्य योग कोर्स सीखगे जीसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने सभी नये योग हैप्पीनेस कोर्स टीचरो का स्वागत किया ओर बधाई दी। इंजीनियर ललित शर्मा ,राजू त्यागी, शैलेंद्र सिंह ,प्रिया सिंह, पूनम गोयल, शालू जलोत्रा ,सोनिया, पंकज चावला ,शिवानी, रामानंद ,धीरज बत्रा,राजीव योग गुरू अनुज आदि ने बधाई दी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “आर्ट ऑफ लिविंग: नागरिको को योग, ध्यान सीखने के लिए के तीन नये टीचरो की नियुक्ति

  • With every thing that appears to be developing inside this specific subject material, your perspectives tend to be very stimulating. On the other hand, I am sorry, but I can not subscribe to your whole strategy, all be it exciting none the less. It looks to everybody that your opinions are not completely justified and in actuality you are generally your self not even entirely certain of the point. In any event I did take pleasure in looking at it.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − six =