वैश्विक

सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज के भाव जानकर उड जाएगें होश

नई दिल्ली: सोना और चांदी ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार कर दी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का फरवरी वायदा करीब 2 परसेंट की तेजी दिखा रहा है.

सोना 750 रुपये मजबूत होकर 51 हजार के आस पास कारोबार कर रहा है. कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स 2021 को सोने के लिए काफी शुभ मान रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना 2021 में 66,000 तक जाएगा तो चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएगी.

2021 में कहां तक जाएगा Gold

 Zee Business ने ब्रोकर्स पोल किया है. जिसमें सभी बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने सोने और चांदी को लेकर अपने-अपने अनुमान बताए हैं.

जिसमें से 55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा.

इस पोल में पैराडाइम कमोडिटीज का कहना है कि सोना 2021 में 66,000 के स्तर को छू सकता है. यानी मौजूदा स्तर से सोना 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो जाएगा. ग्लोब कैपिटल ने 65,000 रुपये का अनुमान दिया है. हालांकि ज्यादातर ब्रोकर्स ये भी मानते हैं कि सोना 2021 में 60,000 का स्तर नहीं छू सकेगा.

2021 में कहां तक जाएगी Silver
सोने के अलावा चांदी को लेकर भी ब्रोकर्स ने बढ़त के ही अनुमान दिए हैं. चॉइस ब्रोकिंग का मानना है कि 2021 में सोना 1,00,000 रुपये प्रति किलो का भाव छू लेगा.

80 परसेंट ब्रोकर्स मानते हैं कि 2021 में चांदी 75,000-85,000 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहेगी, जबकि 20 परसेंट का कहना है कि भाव 90,000-1,00,000 रुपये तक जा सकते हैं.

चांदी की कीमतों में आज भी जबरदस्त तेजी दिख रही है. चांदी का MCX पर मार्च वायदा 3 परसेंट की मजबूती दिखा रहा है.

भाव 2000 रुपये से ज्यादा मजबूत होकर 70150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुके हैं. अगर ये तेजी आगे भी बरकरार रहती है तो 1 लाख रुपये का अनुमान चांदी के लिए मुश्किल नहीं होगा.

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 6 =