फिल्मी चक्कर

Grammy Awards 2022: ‘लीव द डोर ओपन’ ने जीता सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

प्रतिष्ठित म्यूजिकल अवार्ड ‘ग्रैमी अवार्ड्स’ Grammy Awards का आयोजन लॉस वेगास के एमजीएम ग्रेट गार्डन एरिना में हो रहा है. यह अवार्ड सेरेमनी वैसे तो इसी साल 31 जनवरी को होना थी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यह अवार्ड सेरेमनी पोस्टपोन कर दी गई थी.

बहरहाल, लॉस वेगास में चल रहे इस रंगारंग समारोह में सॉन्ग ‘लीव द डोर ओपन’ ने इस साल का ग्रैमी अवार्ड Grammy Awards जीता है. यह सॉन्ग कंपोज़ किया है चर्चित अमेरिकी सिंगर ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने जिन्हें सिल्क सॉनिक भी कहा जाता है. आइए नज़र डालते हैं इस साल की ग्रैमी अवार्ड लिस्ट पर…

Grammy Awards 2022 विनर्स की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट सॉन्ग ऑफ़ द ईयर-लीव द डोर ओपन
  • बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स 
  • बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर
  • बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्बम- लकी डे
  • बेस्ट रैप सॉन्ग- केन्ये वेस्ट
  • बेस्ट कोरल परफॉर्मेंस- गुस्तावो डुडामेल, ग्रैंटा गेशॉन, ल्यूक मैकंडारफर
  • बेस्ट क्लासिकल कंटेम्पररी कम्पोजिशन- कैरोलीन शॉ
  • बेस्ट म्यूजिक एडुकेटर- स्टीफन कॉक्स
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- जैक एंटोनोफ
  • बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस-  ओलिविया रोड्रिगो
  • बेस्ट डांस/इलेक्ट्रनिक रिकॉर्डिंग- रूफुज डू सोल
  • ट्रेडिशनल पॉप एल्बम- लव फॉर सेल
  • बेस्ट पॉप सिंगर एल्बम- लव फॉर सेल
  • बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम- फालू
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिविया रोड्रिगो
  • सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन
  • बेस्ट रॉक एल्बम – फू फाइटर्स 
  • बेस्ट रॉक सॉन्ग- फू फाइटर्स 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =