उत्तर प्रदेश

Haridwar News: शुकतीर्थ में गंगा की धारा के स्थाई व निरंतर प्रवाह के मामले पर कार्यवाही की मांग की Kapil Dev ने

Haridwar News:नवनिर्मित भागीरथी गेस्ट हाउस हरिद्वार के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अगुवाई में स्वामी ओमानंद महाराज व अन्य संतों ने शुकतीर्थ में गंगा की जल धारा लाने के लिए सीएम योगी व धामी से भेंट की।

ऐतिहासिक तीर्थस्थल शुकतीर्थ में साधु-संतों, क्षेत्रवासियों, पर्यटकों द्वारा यहां गंगा की अविरल धारा के प्रवाह की निरंतर मांग की जा रही है। यहां जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है और श्रद्धालुओं को बिना स्नान के ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ शुकदेव आश्रम के स्वामी ओमानंद महाराज, महेश चैतन्य महाराज, कथावाचक अजय कृष्ण महाराज, चंद्रमोहन गुरूजी, स्वामी श्रीमोहन महाराज, पंकज गुरूजी, स्वामी मनोहर लाल महाराज, स्वामी प्रेमशंकर मिश्रा, गोपाल दास जी महाराज, गोरधन दास महाराज सहित जनपद के अन्य संतों ने हरिद्वार में नवनिर्मित भागीरथी गेस्ट हाउस के लोकार्पण के अवसर पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भेंट की और शुकतीर्थ में गिरते जल स्तर से अवगत कराया।

मंत्री कपिल देव व संतों शुकतीर्थ में गंगा की धारा के मुद्दे पर दोनों मुख्यमंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि यहां वर्षभर श्रद्धालु आते रहते हैं और गंगा स्नान आदि कार्यों से धर्मलाभ प्राप्त करते हैं। उन्होंने शुकतीर्थ में गंगा की धारा के स्थाई व निरंतर प्रवाह के मामले पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seventeen =