Hathras: बनियान पहनकर वर्चुअल मीटिंग में जुड़ा मुरसान ग्राम पंचायत अधिकारी
Hathras: स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान हाथरस जिला के मुरसान के ग्राम पंचायत अधिकारी काे लापरवाही भारी पड़ गई. ड्यूटी के समय वह कार्यालय की बजाय घर पर मौजूद थे. हद तो तब हो गई जब वर्चुअल मीटिंग में साहब बनियान पहनकर जुड़ गए. इसे देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सुबोध जोशी का पारा हाई हो गया. उन्होंने सचिव को उसी वक्त निलंबित कर दिया.
दरअसल ‘स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर दोपहर साढ़े ग्यारह बजे सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सभी सचिव ग्राम पंचायत की जूम वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई थी. इसमें रामेंद्र सिंह, सचिव ग्राम पंचायत विकास खंड मुरसान आपत्तिजनक वेशभूषा में अपने घर से ही वीसी में जुड़े दिखाई दिए. बताया गया है कि वह बिना शर्ट के यानी बनियान में दिखे, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है.
उक्त अनुशासनहीनता के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी ने उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि ड्यूटी समयावधि में ग्राम पंचायत में उपस्थित न रहकर बिना किसी पूर्व सूचना के घर पर उपस्थित पाया जाना. आपत्ति जनक वेशभूषा में वीसी में जुड़े रहना. इस प्रकरण की जांच के लिए एडीओ अनिल उपाध्याय को नामित किया गया है.
