मुजफ्फरनगर में कोरोना के 11 ओर मरीज मिलने से हडकंप: एक्टिव केसों की संख्या 205
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 205 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 104 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
मुज़फ्फरनगर #कोरोना अपडेट
आज कुल सैंपल प्राप्त-104
आज पॉजिटिव-01+08 rapid antigen test +02 मेरठ lab= 11
आज ठीक/डिस्चार्ज -09
टोटल डिस्चार्ज- 621
टोटल एक्टिव केस- 205 pic.twitter.com/TSH2mYydjm— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) August 1, 2020
आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौ लोगों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में सामने आई है, जबकि दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब के जरिए हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक मोरना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद, एक जनपद के बुढाना क्षेत्र के गांव कुरालसी, एक गांव बडकली, तीन शहर के व्यस्त रहने वाले विश्वकर्मा चौक, एक जाट कॉलोनी, एक गांधीनगर, एक आबकारी विभाग, एक राघव बिहार तथा एक अन्य मुजफ्फरनगर शहर का निवासी है।
आज कोरोना के 9 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 205 हो गई है।
जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 621 मरीजों को कोरोना का उपचार कर पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।
