डीएवी कॉलेज में बीएड के प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम के बाहर के प्रश्न आने पर छात्र-छात्राओं का हंगामा, प्राचार्या का घेराव
मुजफ्फरनगर। आज डीएवी कॉलिज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं डी ए वी कॉलिज मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा से मिले।
छात्र नेता अमन जैन ने बताया कि प्रथम पाली 7रू30 से 9रू00 बजे तक सम्पन्न हुई बीएड परीक्षा के परीक्षा कोड म्-401 का प्रश्नपत्र वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं था इसमें निम्न प्रश्न वर्तमान पाठ्यक्रम में नहीं है
साथ ही उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम की कुछ इकाइयों में से प्रश्नपत्र में कोई भी प्रश्न नहीं दिया गया हैं और प्रश्नपत्र में कोई छनउमतपबंस प्रश्न भी नहीं दिया गया हैं, इस प्रश्नपत्र में प्रश्नों का असमान वितरण किया गया था।
छात्र नेता अमन जैन का कहना है कि कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों के कारण भी छात्रों को अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा हैं और उसके बाद अब प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से बाहर आया है. इससे छात्रों में असंतोष है और उनकी मांग हैं कि विश्वविद्यालय इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।
साथ में मुख्य रूप से अनिक भटनागर, आयुषी, माधव शर्मा, दिवाकर कौशिक , शुभम वर्मा, आकांक्षा, आकाश सहरावत, पूजा, पारुल तथा और भी छात्र मौजूद रहे।

