एयरलाइंस कर्मी Suraj Maan की हत्या के मामले में गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड काजल खत्रीसमेत 5 लोगों की संपत्ति होगी कुर्क
Noida: 19 जनवरी को हुई एयरलाइंस कर्मी Suraj Maan की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस अब पांच आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में जुटी. पांचों आरोपी बीते कई महीने से फरार चल रहे हैं. पांचों पर नोएडा पुलिस जल्द 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित करेगी. जिन आरोपियों की संपत्ति कुर्क होनी है उनमें दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की महिला मित्र काजल खत्री भी शामिल हैं.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 19 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार में बैठे एयरलाइंस कर्मी Suraj Maan की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतक एयरलाइंस कर्मी सूरज मान दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था. एक प्लाट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच बीते कई सालों से गैंगवार चल रही है. दोनों पक्ष से पांच लोगों की हत्या अबतक हो चुकी है.
सूरज मान की हत्या भी गैंगवार का ही नतीजा थी. हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गैंगस्टर कपिल मान के भाई समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने कपिल मान के भाई धीरज मान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य की गिरफ्तारी बाद में भी हुई.
इस मामले में नोएडा पुलिस ने बाद में कपिल मान के करीबी दिल्ली के खेड़ा खुर्द के शक्ति मान, संजीत और हरजीत मान व कन्छावाला निवासी सोनू उर्फ विकास और रोहिणी निवासी काजल खत्री को भी आरोपी बनाया. पुलिस के मुताबिक काजल मंडोली जेल में बंद दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान की महिला मित्र है. यही नहीं ऐप के जरिए काजल हत्याकांड में शामिल शूटर व कपिल के बीच संपर्क में भी थी.
सूरज मान हत्याकांड को अंजाम देने वाला तीसरा शूटर और मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. बताया जा रहा है कि तीसरा शूटर लॉरेंस विश्नोई का काफी खास है. लॉरेंस उसे हमेशा छिपा कर रखता है. इस मामले में शक्ति मान, संजीत, हरजीत मान, सोनू उर्फ विकास और काजल खत्री की प्रॉपर्टी कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू करवाई गई है. पांचों की चल और अचल संपत्ति की पहचान की जा रही है. कई आरोपियों की संपत्ति की पहचान कर भी ली गई है.
नोएडा पुलिस फरवरी में शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को रिमांड पर दिल्ली जेल से लेकर आई थी. पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि यह हत्या मंडोली जेल में बंद दिल्ली के खेड़ा खुर्द निवासी गैंगस्टर कपिल मान ने ही करवाई है. कपिल के कहने पर गोगी गैंग से जुड़े रोहित मोई ने अपना शार्प शूटर और पिस्टल उपलब्ध कराई थी.