India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
India vs New Zealand 2nd ODI: रायपुर में खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने आठ विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह भरभरा गयी. मोहम्मद शमी के तीन विकेट से एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15/5 पर पहुंच गया था. इसके बाद पूरी टीम 108 के कुल स्कोर पर आउट हो गयी.
कप्तान रोहित शर्मा ने 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी छोर पर शुभमन गिल ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आये, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को 21 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया.
https://twitter.com/BCCI/status/1616783364060762112?ref_src=twsrc%5Etfw
शुभमन गिल ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. अब तीसरा और आखिरी मुकाबला एक औपचारिकता मात्र है. आखिरी मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जायेगा.
आज न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाये. उन्होंने सैंटनर के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा करने में असफल रहे. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने उनका शानदार कैच लपका. इससे पहले सैंटनर को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड किया.

