9 महीने में तीसरी बार ब्याज दरों में वृद्धि : Small Saving Rate Hike
Small Saving Rate Hike: वित्त मंत्रालय ने सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र तथा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को इन योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाकर सौगात दी है।
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के लिए इन बचत स्कीम के ब्याज दर में 10 से 70 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है। वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च 2023 को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर में 70 बेसिस प्वॉइंट्स यानी 0.70 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बीते 9 महीने में ये तीसरी बार है जब सेंट्रल गवर्नमेंट ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। फिलहाल छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 4.0 फीसदी से 8.2 प्रतिशत के बीच है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट पर पब्लिक सेक्टर के बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज मिल रहा है। पोस्ट सेविंग अकाउंट जहां 4 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है, वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सेविंग अकाउंट पर 2.70 फीसद की दर से वार्षिक ब्याज ऑफर कर रहा है। निजी क्षेत्र की बैंक ICICI 3 से 3.5 फीसदी सालाना तथा HDFC बैंक भी सालाना 3-3.5 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है।