Jhansi News: ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा की मौत, बीएड की कर रही थी तैयारी
Jhansi News: Gursarai में रहने वाली 22 वर्षीय लड़की 5 जून को CCC का पेपर देने के झाँसी आई थी। पेपर देकर वह नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में एक मकान में रहने वाली छोटी बहन के कमरे में रुक गई। बीते रोज छोटी बहन मार्केट में बुक लेने गई थी, करीब डेढ़ घंटे बाद लौटकर आई तो छात्रा बेसुध पड़ी थी। बाद में पता चला कि जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, तत्काल उसे मेडिकल कालेज ले गए। यहां उसकी मौत हो गई।
ब्लैकमेलिंग से परेशान बीएड की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की आए दिन धमकी देता रहता था। छात्रा को दूसरे स्थान पर ले जाकर सात दिनों तक शादी बनाने के लिए बंधक भी बनाया गया। यह आरोप मृतका छात्रा के मां और मौसा के हैं। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस व मृतका के परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की। मां ने कहा कि कमरे में कौन आया। किसी ने जहर खिलाया या बेटी ने खुद खाया। मां का कहना है कि बेटी बीएड की तैयारी कर रही थी। अभी जानकारी नहीं है। अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस को शिकायत करेंगे। छात्रा के पिता की एक साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतका छात्रा की मां ने बताया कि बेटी बीएससी कर चुकी थी और झांसी में रहकर बीएड की तैयारी कर रही थी। डकोर निवासी एक युवक उनकी मोहल्ले में बुआ रहती हैं। जहां पर युवक का आना जाना था। इससे उसकी छात्रा की जान पहचान हो गई। आरोप है कि युवक दबाव बनाकर दो साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था।
मां व मौसा ने बताया कि आरोपी युवक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। शादी का दवाब बना रहा था। 1 5 दिन पहले बेटी पर दवाब बनाकर बाइक पर बैठाकर उरई ले गया। यहां पर कार लेकर चार युवक खड़े थे। उरई से कार में बैठाकर डकोर ले गए।
वहां एक कमरे में बंधक बना लिया और बेटी को मोबाइल छीन लिया था। सात दिन बाद बेटी ने किसी तरह उसको कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी थी। मां ने कहा कि उसने युवक को फोन कर झूठा बोला कि वह दोनों की शादी करा देगी।

