उत्तर प्रदेश

Jhansi News: चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे 3 बदमाश गिरफ्तार, अहमदाबाद बनाया था चोरी का अड्डा

Jhansi News: SWAT और Surveillance Team की मेहनत से झांसी पुलिस को काफी राहत मिली है। इस टीम ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो प्रदेश के अहम जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इस टीम के मास्टरमाइंड  की तलाश जारी है।

टीम के सदस्यों के पास से दो पहिया, चार पहिया वाहन समेत करीब नौ लाख का माल बरामद किया है। यह जानकारी एसएसपी शिवहरी मीना ने पत्रकारों को दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के निकट पर्वेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रक्सा पुलिस, सर्विलांश व स्वाट टीम के सहयोग से तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

विगत दिनों में अज्ञात चोरों द्वारा जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों द्वारा लगातार वारदातें करने से पुलिस के लिये उक्त घटनाओं का अऩावरण करना एक चुनौती बन गया था। चुनौती को स्वीकार करते हुये थाना रक्सा पुलिस व जनपदीय स्वाट/सर्विलांस टीमों द्वारा दिन रात अथक परिश्रम करते हुये तथा सीसीटीवी फुटेज के परिशीलन स्वाट व सर्विलांश टीम द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा के विश्लेषण, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय संदिग्ध वाहनों के फालोअप व उनके आवागमन के विश्लेषण आदि से थाना क्षेत्र रक्सा, सीपरी बाजार व नवाबाद में घटित घटनाओं के अनावरण में सफलता प्राप्त हुई।

उक्त अभियुक्तगण जनपद जौनपुर के निवासी है तथा इनका पुराना आपराधिक इतिहास है। स्थानीय पुलिस से बचने के लिये इन्होंने अपना अपराध का तरीका बदला तथा सुदूर जिलों में जाकर चोरी कर उसी रात वापस जौनपुर भाग जाया करते थे जिससे कि इन्हे पकड़ने में समस्या आती थी।

रक्सा थाना क्षेत्र के करौंदी माता मंदिर के पीछे रहने वाले कमलेश यादव के मकान, घनश्याम निवासी आनन्द विहार कालोनी डेली थाना रक्सा के मकान से अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में अऩ्दर कूंदकर घर के अन्दर के कमरों के ताले तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि वह लोग उसी दिन जौनपुर से आये थे 

डेली पुल के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर अन्दर कालोनी में 06.00 बजे के करीब रेकी किया इस दौरान उस घर में लगे ताले को देखकर रात्रि 07.30 बजे अंधेरा होने पर घर में कूंदकर घर के अन्दर का सामान व नगदी चोरी कर ले गये ।

स्टेशन रोड इलाहाबाद बैंक के पास एक घर श्रीमती सीमा खान में लगे ताले को देखकर उसके अन्दर कूंदकर इनके द्वारा नगदी व जेवरात चोरी कर लिये गये। इसी तरह आवास विकास कालोनी में नीकेराम शर्मा व नेशनल हाइवे के कार्यालय में चोरी कर ली गयी। रक्सा थाना क्षेत्र में जेएस0गार्डन में सम्पन्न हो रहे शादी समारोह में एक जेवरात से भरी हुयी थैला पार कर दी गया था। उक्त घटना में अभियुक्तगण द्वारा प्राप्त जेवरात को बेचकर SX4 कार खरीदी थी तथा हिस्सा बाटकर नगद पैसे ऐशोआराम पर खर्च कर दिये थे ।

झांसी के बाद अहमदाबाद बनाया था चोरी का अड्डा

अभियुक्तों ने बताया गया कि उनका एक सुसंगठित गैंग है जिसमें अभियुक्तों के अतिरिक्त अभियुक्त काजू उर्फ महमूद हसन निवासी मोहल्ला महतवाना कस्बा व थाना मडियाहूं व उसका एक अन्य साथी राज जिसका पता ठिकाना काजू ही जानता है, शामिल है । उक्त सभी अभियुक्तगणों द्वारा मिलकर सुदूर जिलों में जाकर चोरी की जाती है तथा चोरी करने के उपरान्त नगदी व माल सहित तत्काल कार से ही वापस जौनपुर भाग जाते है ।

अभियुक्त काजू व राज फरार हो गये है। अभियुक्तों के खिलाफ जनपद जौनपुर, भदौही, इलाहाबाद, कानपुर देहात, वाराबंकी, प्रतापगण सहित तमाम जनपदों में लूट, चोरी, ट्रक लूट, गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत है।

बताते हैं कि चोरी किया गया अधिकतर माल भागा गया अभियुक्त काजू ही ठिकाने लगाता था तथा वही हिस्सा बाट करता था तथा अभियुक्तगण चूंकि जौनपुर व आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक क्षेत्र में काफी कुख्यात हो चुके थे, इसलिये इन्होने अपना कार्यक्षेत्र सुदूर जनपदों को बना लिया था।

पकड़े गये अभयुक्तों ने बताया कि वह झाँसी पुनः चोरी करने के इरादे से आये थे तथा इसके बाद अगला टूर अहमदाबाद चोरी करने का बनाया गया था जिनको पहले ही पकड़ लिया गया । अभियुक्तगण द्वारा सदैव विना नम्बर की गाड़ी प्रयोग की जाती थी जिससे वह शिनाख्त से बच सके।

मोहम्मद अफजल निवासी ग्राम टेकारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर, मोहम्म्द सुहेल निवासी ग्राम टिकारी थाना सिकरारा जिला जौनपुर हाल पता राजेश गुप्ता का किराये का मकान बाबा ढाबा के सामने कस्वा व थाना मडियाहूँ जिला जौनपुर व फिरोज गांधी निवासी ग्राम बुजुर्गा थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। भागे अभियुक्तों में महमूद हसन उर्फ काजू निवासी मोहल्ला महतवाना कस्बा व थाना मडियाहूं जिला जौनपुर व राज की तलाश की जा रही है।

एक कार SX4, मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, रियलमी कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन, नीले रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन 04 कैमरे वाला,गोल्डन कलर के डायल व चेन वाली पहनी हुई घड़ी, तीन पासबुक, चांदी के जेवरात, सोने की चेन, दो सोने की अंगूठिया, नगदी 45165 रूपये आदि सामान शामिल है।

रक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार, उपनिरीक्षक सत्यदेव पाठक, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार तोमर, सर्विलाश टीम /स्वाट टीम के निरीक्षक जगदीश पाल, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र तख्खर, मुख्य आरक्षी दुर्गेश, देवेन्द्र, अजमतउल्ला, आरक्षी रजत कुमार, देवेश चतुर्वेदी, दारा सिंह, कृष्ण मुरारी, नवीन पाल व चालक राजेश कुमार शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =