Jhansi News: तेलंगाना एक्सप्रेस में मिला बंदूक-कारतूस के लावारिस बैग यूनिवर्सल सिक्योरिटी सर्विस के
Jhansi News: सूचना मिली कि हैदराबाद से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में दो लावारिस बैग रखे हैं। बैग में कुछ सामान भी रखा हुआ है। इसी सूचना पर दोनों रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल फोर्स सक्रिय हो गईं। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई, तभी टीम के सदस्य जनरल कोच में गए और सीट के नीचे रखे दोनों लावारिस बैगों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कोच में सवार रेल यात्रियों से बैग के मामले में जानकारी ली मगर किसी ने जवाब नहीं दिया।
कोच से बाहर निकालकर बैग को खोला गया, तो उसके अंदर बंदूक और कारतूस मिले, जिसके बाद रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी दोनों फोर्स के स्टॉफ ने अफसरों को दी। इसके बाद दोनों बैगों को GRP थाना लाया गया। दोनों बैगों को खोलकर असलहों को चेक किया गया।
एक बैग में तीन स्मॉल बट, सिंगल बैरल और दो बड़े सिंगल बैरल गन मिली। साथ में 12 बोर के 23 कारतूस, जिसमें 22 कारतूस जिंदा और एक कारतूस खोखा है। सभी असलहा नंबरी है। वहीं, बैग में सिक्योरिटी कंपनी के दो कार्ड मिले। कार्डों की जांच की गई, तो पता चला कि यह कार्ड हैदराबाद में खुली यूनिवर्सल सिक्योरिटी सर्विस के हैं। इस मामले में GRP पुलिस ने नामजदों के खिलाफ दफा 30 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसपी रेलवे मोहम्मद इमरान का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया। बैग के अंदर सिक्योरिटी कंपनी के दो कार्ड मिले हैं। इस आधार पर हैदराबाद पुलिस व राजौरी पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि शस्त्रों का दुरुपयोग करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।