साल 2022 को indian wrestling के लिये अच्छा वर्ष बना दिया जूनियर पहलवानों ने
Commonwealth Games में भारत के स्टार पहलवानों से दबदबा बनाने की उम्मीद थी जो उन्होंने किया, लेकिन इससे अधिक चुनौतीपूर्ण विश्व चैंपियनशिप ने इन सभी के प्रदर्शन का खुलासा कर दिया.
फिर भी ग्रीको रोमन पहलवानों के उदय और जूनियर पहलवानों के असाधारण प्रदर्शन ने साल 2022 को भारतीय कुश्ती (indian wrestling) के लिये अच्छा वर्ष बना दिया. भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 12 पदक जीते
जिसमें साक्षी मलिक ने स्वर्ण जीतकर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की. लेकिन केवल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ही बेलग्रेड में हुई विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत सके.

