फिल्मी चक्कर

कंगना रनौत ने बर्थडे पर किया बिंदास डांस

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी की और खूब मस्ती की. इस पार्टी से कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना अपने बिंदास अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. कंगना ने लाइट साड़ी पहनी है और बालों का बन बनाया हुआ है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना अपनी ही हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के गाने ‘घनी बावरी’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.

बता दें कि कंगना ने अपने बर्थडे मीडियापर्सन के साथ केक काटकर और बातचीत करके सेलिब्रेट किया. शनिवार यानि 24 मार्च को अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर कंगना ने बर्थडे का केक मीडिया के सामने काटा और जे. जयललिता का रोल निभाने को लेकर अपना उत्साह जताया.

कंगना ने‌ कहा, “मैं हमेशा से क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्मों में काम करना चाहती थी. जब हम तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश जाते हैं तो देखते हैं कि वो लोग सिर्फ़ अपना सिनेमा देखते हैं. ऐसे में देश के उस हिस्से से काफ़ी डिस्केनट है. तो मैं सोच रही थी कि (क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में) अच्छा अवसर मिले कभी और ऐसे में ये फिल्म मेरे हिस्से मैं आ गई.”अभिनय के‌ लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी कंगना से जब पूछा गया कि क्या ‘मणिकर्णिका’ से भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की उम्मीद है? इसपर कंगना ने हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि इस बार उन्हें ‘मणिकर्णिका’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला तो राष्ट्रीय पुरस्कार की विश्ववसनीयता पर सवाल खड़े हो जाएंगे.उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि इस बार उनसे अच्छा कोई और परफॉर्म करे, ऐसे में वो खुद से कहेंगी कि वो राष्ट्रीय पुरस्कार डिज़र्व नहीं करती हैं. कंगना ने कहा, “मुझे हैरानगी होगी कि इस साल और अगले साल ‘मणिकर्णिका’ से बेहतर कोई और परफॉर्मेंस साबित हो. मुझे नहीं लगता है कि ‘मणिकर्णिका’ से बेहतर कोई और परफॉर्मेंस बेहतर साबित होगी.”

 

View this post on Instagram

#KanganaRanaut celebrates bday with media..

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kanganaranaut) on

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =