सरगांव खुर्द: गैस चूल्हा जलाते समय सिलिंडर लीकेज होने से तेज धमाके के साथ लगी आग
कानपुर देहात के डेरापुर में सरगांव खुर्द गांव में रविवार सुबह तेज धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। धमाके से लगी आग में दस लोग झुलस गए।
आनन फानन में मोहल्ले के लोगों ने पानी और मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग भड़क गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने तीस मिनट में आग पर काबू पाया।
डेरापुर के सरगांव खुर्द गांव निवासी किसान जगदेव की पत्नी सूरज कुमारी रविवार सुबह गैस चूल्हे पर नाश्ता बना रही थी। इसी बीच लीकेज सिलिंडर में आग लग गई। सूरज कुमारी शोर मचाते हुए भागी। इसी बची तेज लपटों से आसपास के सामान में आग लग गई।
शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और पानी डालकर आग बुझाने में जुटे थे।
इस बीच तेज धमाके से सिलिंडर फटा और रसोई की छत फाड़ते हुए ऊपर जाने के बाद जमीन पर आ गिरा।धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों तक दहशत फैल गई
वहीं रसोई का कमरा गिर गया। आग की चपेट में आकर जगदेव, सूरज कुमारी, हिमांशु, कल्लू, अरमान, विवेक, विश्राम, रन्नो व दीपक झुलस गए। घटना के बाद दमकल पहुंची और आग पर पानी डाला, वहीं पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को सीएचसी भिजवाया है। थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह ने बताया कि सिलिंडर लीकेज होन की वजह से घटना हुई है।

