बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर राज्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने विकास भवन सभागार मे विद्युत विभाग के अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक के दौरान विद्युत सम्बन्धी समस्याओ के मददेनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेरठ रोड विकास भवन के सभागार मे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ आयोजित बैठक के दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद मे विद्युत व्यवस्था मे सुधार तथा विभाग से जुडे कई अन्य मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होने कहा कि विद्युत समस्याओ के समाधान मे किसी प्रकार की लारवाही ना करती जाए। प्राथमिकता के आधार पर विद्युत समस्याआें का समाधान सुनिश्चित करें।
तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बुढाना विधायक उमेश मलिक, सीडीओ आलोक यादव, शहर के उद्यमी, विद्युत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

