खालिस्तान भारत पर उसी तरह हमला करेगा जैसे हमास ने इजरायल पर किया-Gurpatwant Singh Pannu
खालिस्तानी Gurpatwant Singh Pannu का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देता दिख रहा है. पन्नू ने कहा है कि इजरायल पर आज फिलिस्तीन का हमला हो रहा है. पीएम मोदी को इस हमले से सबक लेने की जरूरत है. वह आगे कहता नजर आ रहा है कि यदि भारत ने पंजाब पर अपना कब्जा जारी रखा तो इसकी प्रतिक्रिया होगी और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
खालिस्तान भारत पर उसी तरह हमला करेगा जैसे हमास ने इजरायल पर पिछले दिनों किया है. भारत की सरकार और सीएम भगवंत मान को पन्नू ने इजरायल में हमास के हमले से सीख लेने की सलाह दी है. हम पंजाब को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं. इसे आजाद करवा कर ही हम दम लेंगे.
#WATCH कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के समर्थन वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करहमला करने की धमकी दी है, जैसे हमास ने इजरायल पर हमला किया है। ” जिस तरह हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया था, उसी तरह भारत को भी पंजाब से हमलों का सामना करना पड़ेगा।” pic.twitter.com/6WskeWWTft
— News & Features Network (@newsnetmzn) October 11, 2023
Gurpatwant Singh Pannu वीडियो में कहता दिख रहा है कि इजरायल पर आज फिलिस्तीन हमला कर रहा है. इजरायल की तर्ज पर भारत ने पंजाब पर नियंत्रण हासिल करने का काम किया है. यदि भारत हिंसा करेगा तो हम भी हिंसा शुरू कर देंगे. पन्नू इस वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि यदि भारत ने पंजाब पर अपना अतिक्रमण जारी रखा तो निश्चित रूप से इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी. इसके लिए पीएम मोदी और भारत सरकार जिम्मेदार होगी. सिख फॉर जस्टिस वोटिंग में विश्वास रखता है. आप भी वोट पर अपना भरोसा दिखाएं…पंजाब के अलग होने का दिन नजदीक आ गया है.
Gurpatwant Singh Pannu ने कहा कि यदि पंजाब में रहने वाले लोग फिलिस्तीन की तरह हिंसा शुरू कर दें तो स्थिति विध्वंसक होती नजर आएगी. पंजाब को भारत आजाद करने का काम करे. यदि ऐसा नहीं किया गया तो उसे भी इजरायल की तरह भयानक मंजर देखना पड़ सकता है.

