उत्तर प्रदेश

Khatauli News: सारा 95% वोट बीजेपी के विरोध में लोकदल को पड़ेगा,BJP ने त्यागी समाज को ठगा-Shrikant Tyagi

Khatauli News: Shrikant Tyagi ने खतौली कस्बे में पहुंचकर एक बैंकट हॉल में त्यागी समाज के साथ सामूहिक बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि इस उपचुनाव में त्यागी समाज 2 दिन बाद 5 दिसंबर को होने वाले मतदान के दिन भाजपा के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल को अपनी वोट देगा।

Shrikant Tyagi ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज में लगातार गांव में घूम रहे हैं और क्योंकि त्यागी समाज पहले से ही बहुत नाराज हैं बीजेपी से निर्णय यही था कि आज सामूहिक बैठक करके निर्णय हो गया कि चुनाव में 2 दिन बाद वोटिंग है तो भाजपा के विरुद्ध अब हमें ऐसे सुनने में आया है गठबंधन प्रत्याशी बहुत मजबूत है तो समाज अब लोकदल को ही वोट कर रहा है.

त्यागी समाज की 95% प्रतिशत वोट जो बीजेपी को मिलती थी आज वह सारा 95% वोट बीजेपी के विरोध में लोकदल को पड़ेगा और 8 तारीख को जब लोक दल के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे तो यह परिणाम भी आपके सामने आ जाएगा।

Shrikant Tyagi ने कहा वह अब लोक दल को समर्थन कर रहा है उसका एक कारण है बीजेपी के सामने लोकदल से मजबूत कोई प्रत्याशी नहीं है। अब समय भी बहुत सोच नहीं बचा है। भारतीय जनता पार्टी में त्यागी समाज को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। समाज किसी भी मांग पर बीजेपी की तरफ से ना तो कोई विचार किया गया। यह जानते हुए की हमारे विरोध सारे मुकदमे सारे अभियोग फर्जी है।

आज तक भी किसी मामले में कोई कार्यवाही न्याय हित नहीं की गई हमारे समाज के 6 बच्चे जो हमारे समाज के घर मिलने गए थे उनको गुंडा एक्ट के माध्यम से उन पर कोई मुकदमा नहीं है। 151 का उनको गुंडा एक्ट में जेल भेजने का काम वर्तमान सरकार ने किया। अगर आज कोई भी बीजेपी का चोला ओढ़कर त्यागी समाज में जाएगा। हमें लगता है समाज उसे चाय तो पिला आएगा वोट देने का काम नहीं करेगा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 3 =