पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगडा कर गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने देर रात्रि हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मीरांपुर पुलिस ने भी मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पकडे गये बदमाशों के साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कार, बाइक और शस्त्र बरामद किये है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि खतौली पुलिस देर रात्रि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त कर ही थी।
गश्त के दौरान पुलिस ने घटायन मोड पर बाइक सवार बदमाशों को रोकना चाहा तो बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
थाना मीरापुर @muzafarnagarpol द्वारा सम्भल हेडा नहर पटरी से दौराने पुलिस कार्यवाही शातिर चोर लुकमान पुत्र बिलाल को गिरफ्तार/घायल किया गया। 2 साथी फरार.1 सेन्ट्रो कार,1 तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर,1 बकरी 2 बच्चे (CN-293/20 US-379 IPC) बरामद। pic.twitter.com/mcCqFxN70E
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) September 8, 2020
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लग जाने से घायल हो गयां जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश इमरान पुत्र आस मौहम्मद निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ है। उसके कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुए है।
पुलिस ने बताया कि पकडे गये बदमाश के विरूद्ध चोरी, गैंगस्टर सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पकड़ा गया आरोपी मीरांपुर क्षेत्र में पुलिस पर गोली चलाकर भागा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीरापुर पुलिस की मंगलवार की देररात्रि आपराधिक घटना को अंजाम देकर जा रहे सेंट्रो कार सवार बदमाशों से सम्भालेहड़ा नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने घायल हो गया। जबकि दो बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से चोरी की गई तीन बकरी,एक सेंट्रो कार ,तमंचे व कारतूस बरामद किए है।
मंगलवार को कार सवार चोरों ने मीरापुर के गाँव मुझेड़ा से एक व्यक्ति की तीन बकरी चोरी कर ली थी।देररात्रि पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर सम्भालेहड़ा नहर पटरी से होकर मेरठ की तरफ जाने वाले है।जिस पर मीरापुर थाने के नवनियुक्त इंसपेक्टर सन्तोष कुमार त्यागी एसएसआई जितेन्द्र शर्मा, एसआई करण नागर पुलिस टीम के साथ सम्भालेहड़ा नहर पटरी पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान सम्भालेहड़ा की ओर से एक सेंट्रो कार आती दिखाई दी।
जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। वही जब बदमाश भागने का प्रयास करने लगे तो जवाब में पुलिस ने बदमाशो पर फायरिंग की तो कार में सवार तीनों बदमाश जंगल की और भागने लगे
इस दौरान पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल होकर नीचे जा गिरा। जिस पर पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य दो साथी फरार हो गये। पुलिस पूछताछ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश ने अपना नाम मेरठ जनपद के सरूरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम हर्रा निवासी लुकमान पुत्र बिलाल बताया तथा पुलिस ने इसके से कब्जे से एक सेंट्रो कार एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किए है।
तथा कार में मुझेड़ा से चोरी की गई तीन बकरी भी बरामद की।मुठभेड की सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद भी मौके पर पहुंच गई। सीओ जानसठ शकील अहमद ने पकडे गए बदमाश से पूछताछ की और फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जंगल मे घण्टो काम्बिंग कराई। वहीं मीरापुर पुलिस ने गोली से घायल हुए बदमाश को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया।
सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि पकड़ा गया लुकमान बेहद शातिर पशु चोर है।दूसरी तरफ सीओ ने बताया कि मीरापुर पुलिस से बचकर भागा इसका दूसरा साथी इमरान पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर खतौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।
