Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

गांव पुरबालियान में करंट लगने से 32 वर्षीय तालिब पुत्र लियाकत की मौत

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका भाई गम्भीर रूप से झुलस गया।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरूद्ध कार्यवाही व मुआवजे की मांग की है।सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूंरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 32 वर्षीय तालिब पुत्र लियाकत अपने भाई अकरम के साथ आज सवेरे अपने खेतों पर पानी चलाने के लिए गया था।

आरोप है कि जंगल में विद्य़ुत तार टूटा पड़ा था तार के नजदीक पहुंचते ही देनों भाई करंट की चपेट में आ गया। करंट से अकरम तो दूर जा गिरा लेकिन तालिब तार के ऊपर गिर गया जिससे गम्भीर रूप से झुलसे जाने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जंगल में एक ही विद्युत ट्रांसफार्मर पर करीब 13 नलकूपों के कनैक्शन है

जिसके चलते ओवरलोड़ होने पर आये दिन विद्युत तार खेतों में टूटकर गिर जाते है जिससे फसलों को तो नुकसान होता ही है साथ ही हादसों का भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही व मुआवजे की मांग की है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =