Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: संचारी रोग की रोकथाम को चला अभियान, अलाव व्यवस्था भी करायी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समस्त विकासखंड, नगर पालिका एवं नगर निकाय द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई, एंटी लारवा, फागिंग एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रों में कराया गया।

शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन के क्रम में समस्त विकासखंड, नगर पालिका, नगर निकाय/नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ-सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव कार्य,शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था एवं रात्रि में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है

वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु पानी का छिड़काव कार्य भी कराया जा रहा है। नगर पंचायत मीरापुर में शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गयी एवं वार्ड संख्या ३ में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया । नगर पंचायत पुरकाजी में शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गयी।

नगर पालिका खतौली में विभिन्न स्थानों पर साफकृसफाई एवं अलाव की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गयी। नगर पंचायत मीरापुर में शीत लहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गयी 

वार्ड संख्या ०३ और ०६ में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । नगर पालिका भोकरहेडी में शीतलहर व ठंड से बचाव हेतु विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाए गए। नगर पंचायत सिसोली में शीतलहर व ठंड से बचाव हेतु विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाए गए।

समस्याओं को सुन किया निस्तारण

मुजफ्फरनगर। (Regional News) कलैक्टै्रट स्थित कार्यालय पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने फरियादियों की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात कई समस्याओ का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण कराया।

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने कचहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,जलभराव आदि से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने उक्त सभी समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओ का निस्तारण कराया 

शेष रही समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार कीक शिथिलता ना बरती जाए।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =