शहर प्रमुख मौहल्लों में सैनिटाइजर अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कार्य योजना के अनुसार उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर नगर के ९ वार्डों में ३ टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर अभियान चलाया गया एक एक सैनिटाइजर टैंकर पर एक-एक प्रभारी की तैनाती करते हुए उन्हें तीन तीन वार्ड दिए गए है।
२ टैंकर के प्रभारी बोलो नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं एक टैंकर का प्रभारी नदीम सुपरवाइजर को बनाया गया है। वार्ड संख्या २५ अवध विहार, लक्ष्मण विहार जानसठ रोड तथा वार्ड संख्या ९ एवं वार्ड संख्या २९ गांधी कॉलोनी, शिवपुरी तथा द्वारकापुरी क्षेत्र तथा वार्ड संख्या ३७, ४७ एवं ४६ मोहल्ला खालापार के अलावा वार्ड संख्या ०१ रैदास पुरी, गंगा रामपुरा, वार्ड संख्या १८ मोहल्ला ब्रह्मपुरी तथा वार्ड संख्या ३ मोहल्ला साकेत कॉलोनी एवं वसंत विहार मैं सैनिटाइजर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है
जो शाम ५ः०० बजे तक चलेगा। इसके अलावा छोटी मैनुअली मशीन से कोरोना पॉजिटिव घरों में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया।
वार्ड संख्या ३७ एवं वार्ड संख्या ४७ मोहल्ला खालापार में नाला टीम के माध्यम से मैनुअली नाला सफाई का कार्य कराया गया।

