Lucknow: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद Yogi Adityanath का सम्बोधन, कहा-“सुशासन-राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता वोट करती है
Yogi Adityanath को आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने रखा। लखनऊ के लोकभवन में हुई इस विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह, रघुबर दास और बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। वही विधायक दल का नेता चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ ने आभार जताया।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा, “यह पहली बार हुआ की कोई मुख्यमंत्री 5 साल काम करने के बाद फिर वापस आ जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता ने दुष्प्रचार के बावजूद हमे समर्थन दिया और हम पर विश्वास किया। 2017 में मैं सिर्फ एक सांसद था।
5 वर्षों तक उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सेवा का अवसर मिला। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य चलाए गए, इसका परिणाम है कि हमें प्रदेश में प्रचंड बहुमत का जनादेश मिला। मैं आप सभी का आभारी हूं, मुझे पुन: विधायक दल का नेता चुना गया: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/ypcYnlCiEJ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 24, 2022
पीएम मोदी और गृहमंत्री जैसा अभिभावकों का संरक्षण था। इसी वजह से उत्तर प्रदेश मे पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर आया है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और यशस्वी नेतृत्व की वजह से ये संभव हो पाया है।”योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में गृह मंत्री अमित शाह ने एक संगठन की मजबूत नींव रखी थी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में उनके व्यापक दौरे किए जिसकी वजह के उत्तर प्रदेश में भाजपा मजबूत होकर आई है।उन्होंने कहा कि इस बार चुनौती और भी बड़ी होगी।
हमारी सरकार में पहली बार गरीब को लगा कि हमारा भी घर होगा। जनता ने वंशवाद की राजनीति को त्याग दिया है। अब सुशासन, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता वोट करती है। हमें सतर्क-सचेत रहकर जनता की सेवा करनी है।


