उत्तर प्रदेश

Ballia में बागी सुरेंद्र सिंह को मिल गया वीआईपी पार्टी से टिकट, पलक सिंह ने संभाल ली Sultanpur में प्रचार की कमान

Ballia की बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने उनकी जगह आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट दिया हैय इससे नाराज सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा है कि वो बैरिया से चुनाव जीतकर और बीजेपी उम्मीदवार को हराकर दिखाएंगे. सुरेंद्र सिंह को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने टिकट दिया है.

बिहार में निषाद-मल्लाहों की राजनीत करने वाली वीआईपी ने सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया है. वीआईपी का टिकट मिलने के बाद सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा, ” हम लोग गरीबों के सेवक हैं, इसलिए गरीबों की पार्टी ज्वाइन की है.” उन्होंने कहा है कि वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके घर पर आकर उन्हें सिंबल देकर गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने मेरे सम्मान की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि वो इस बार बलिया में बीजेपी को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे. उन्होंने कहा है कि वो बैरिया में बीजेपी को 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा कर दिखाएंगे.

बीजेपी से टिकट कटने और किसी अन्य दल से टिकट के सवाल पर सुरेंद्र सिंह ने कहा था, “अगर कोई दल हमको सम्मानपूर्वक बुलाकर कहेगा कि आइए हमारी पार्टी से टिकट लेकर लड़ जाइए तो मैं विचार करूंगा और लड़ सकता हूं. लेकिन मैं किसी की याचना करने या पैर छूने वाला नहीं हूं.”

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर सुरेंद्र सिंह ने इसका ठीकरा बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर फोड़ा था. उन्होंने कहा था कि ये लड़ाई वीरेंद्र सिंह मस्त बनाम सुरेंद्र सिंह के चरित्र की है. 

सुरेंद्र सिंह और विवादों का पुराना नाता रहा है. वो अपने उल-जुलूल बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में  बसपा प्रमुख मायावती को पैसों के पीछे भागने वाली नेता बता दिया था.

उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को औरंगजेब की परंपरा का नेता और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को जिन्ना का अवतार बताया था. यही नहीं उन्होंने पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गोमूत्र पीने की सलाह दे दी थी.  

पलक सिंह ने संभाल ली Sultanpur में प्रचार की कमान

सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह के प्रचार की कमान उनकी बेटी ने संभाल ली है। उनकी बेटी पलक सिंह उस वक्त चर्चा में आई थी जब कोरोना का प्रकोप पूरे देश मे चरम पर था।

बहरहाल उनके चुनाव प्रचार में आते ही नवजवानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ,आपको बता दें कि पूर्व मंत्री विनोद सिंह जिले की जानी मानी शख्सियत हैं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है पूर्व मंत्री के पिता स्वर्गीय बाबू के एन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से राजनिति की शुरूआत की थी और केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे उन्होंने कमल नेहरू विद्यालय की स्थापना की और शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम बनाया था।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =