Madhya Pradesh: विजय वर्मा डबल्स का फाइनल जीते
छिंदवाड़ा Madhya Pradesh में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर BJP नेता विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी की टीम ने अजय व करमजीत की टीम को 6-1,6-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया
सिंगल कैटेगरी में विजय वर्मा को आंख में चोट लगने के कारण मेडिकल ब्रेक लेना पड़ा इसके बाद आंख में चोट लगने के कारण वह अपना मैच 2-6, 2-6 से हार गए।