उत्तर प्रदेश

Meerut News: खोल दी जायेगी नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे के नाम से प्राचीन अस्त्र शस्त्र ज्ञानशाला- हिंदू महासभा

Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हिंदू महासभा (hindu mahasabha) के वयोवृद्ध नेता पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य एवं उनके निर्देशानुसार विजय दशमी के पावन पर्व को बड़ी धूमधाम से प्राचीन अस्त्र शस्त्रों का पूजापाठ अनुष्ठान कर मनाया गया।

इस मौके पर हिंदू महासभा  ने घोषणा की कि आगामी 30 जनवरी को मेरठ शहर स्थित कार्यालय पर नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) एवं नाना आप्टे  जी के नाम से प्राचीन अस्त्र शस्त्र ज्ञानशाला खोल दी जायेगी । जिसमें प्राचीन अखाड़े चलाने वाले गुरूओं के माध्यम से प्राचीन अस्त्र शस्त्रों से हिन्दू युवाओं को अपनी व अपने परिवार व समाज की आत्म रक्षा करने के सभी गुणों का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

इससे पूर्व कार्यक्रम आरंभ करते हुए सर्वप्रथम सभी पूज्य देवी देवताओं का आवाहन किया गया । तत्पश्चात कार्यालय परिसर में स्थापित नाथूराम गोडसे की प्रतिमा सहित सभी महापुरुषों के चित्रों को तिलक करते हुए पुष्प अर्पण करते हुए हिन्दू महासभा सभा के सभी महान क्रांतिकारी नेताओं का स्मरण किया गया ।

तत्पश्चात कार्यालय परिसर में प्राचीन अस्त्र-शस्त्र जैसे तलवार,गदा, त्रिशूल,भाला,लठ्ठ आदि सहित अन्य अस्त्रों शस्त्रों का तिलक कर पूजा पाठ करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा अस्त्र-शस्त्र को चला कर उनका प्रदर्शन भी किया गया।

जय हिन्दू राष्ट्र , जय श्री राम , नाथूराम गोडसे अमर रहे , वीर नाना आप्टे अमर रहे के नारों से सारा कार्यालय गूज उठा। इस मौके पर हिंदूमहासभा के नेताओ ने बताया कि ज्ञानशाला के लिए हम अभी से ही उन प्राचीन शास्त्रों को चलाने वाले , उनका प्रदर्शन करने वाले सभी पुराने योद्धाओं की तलाश कर रहे हैं।

ताकि जल्द से जल्द इन सभी को एकत्रित कर हम अपने धर्म की रक्षा के लिए , अपने देश की सुरक्षा के लिए कार्यालय परिसर में नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे के नाम पर स्थापित प्राचीन अस्त्र-शस्त्र ज्ञानशाला खोल सकें।

हिंदू महासभा नेताओं के अनुसार हिंदू धर्म अनुसार प्राचीन अस्त्र शस्त्र रखना हमारा धार्मिक व मौलिक अधिकार भी हैं । हमारे सभी पूज्य देवी देवताओं के हाथों में हमेशा कोई ना कोई अस्त्र शस्त्र दिखता हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =