उत्तर प्रदेश

Jhansi News: हादसे में 11 लोगों की मौत कई घायल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

Jhansi News:  थाना चिरगांव क्षेत्रान्तर्गत अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से सात महिलाओं, चार बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौत हो गई। पंडोखर से चिरगांव आ रही ट्रैक्टर ट्राली में 30-32 सवारियां बैठी थीं, चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत अचानक जानवर सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। उसमें बैठी सवारियों में से सात महिलाओं तथा चार बच्चों सहित कुल 11 लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकी लगभग छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कालेज भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छिरौना माता मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक सामने आ गई गाय को बचाने में पलट गई। चिरगांव थाना क्षेत्र के भाण्डेर के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें सात महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया के स्थित पंडोखर आदि गांवों में रहने वाले लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर चिरगांव के पास स्थित ग्राम छिरौना माता मंदिर पर दर्शन करने आ रहे थे।

ट्रैक्टर-ट्राली में पुष्पा देवी, राजो, प्रेमवती, कुसुमा, सुनीता, पूजा, मुन्नी, राजवती, संध्या, भूरी और राजाबेटी आदि लोग शामिल थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। करीब पौने चार बजे जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली भाण्डेर रोड पर पहुंची, तभी रास्ते में जा रही गाय को बचाने में चालक ने ट्रैक्टर ट्राली पर नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से उतरकर धान वाले खेत में जाकर पलट गई। जिससे उसमें सवार लोगों में कोहराम मच गया। इस घटना की जानकारी लगते ही खेत में काम कर रहे किसानों ने दौड़ लगा दी।

इसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना, एसपी देहात नैपाल सिंह, सीओ मोंठ व अन्य लोग मौके पर पहुंचे गए। मौके पर सात महिला और चार बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग घायल पड़े थे। घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। इन लोगों को उपचार के लिए मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालात में सुधार न होने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया।

उधर, इस घटना की जानकारी लगते ही पंडोखर व अन्य गांवों के लोग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली। मृतकों में महिला पुष्पा(35), राजो (45), प्रेमवती (41), कुसुमा (42), सुनीता (35), पूजा (28), मुन्नी देवी (47) शामिल थे, जबकि बच्चों में गुल्टू (3), परि (2), कृपा (1.5), अनुषका (3) शामिल रही है। पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हादसे में मारे गए सभी लोग मध्य प्रदेश के दतिया के पंडोखर के रहने वाले हैं। ये सभी झाँसी के छिरौना गांव में बने माता के मंदिर आ रहे थे। श्रद्धालुओं ने खेतों में ज्वार की फसल लगाई थी। पहली फसल होने पर सभी लोग छिरौना माता को ज्वार विसर्जित करने झाँसी आ रहे थे। जहां रास्ते में यह हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झाँसी जिले के चिरगांव थाना के पास हुए भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =