Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जिला उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक सम्पन्न..

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की मासिक बैठक आहूत की। जिसमें औद्योगिक संगठनों के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक मे अरन्विद मित्तल, मित्तल कन्टेनर्स प्राइवेट लि० ने मेरठ रोड चुंगी से वहलना चौक तक नाले के निर्माण की समस्या उठायी।

इसी प्रकार इण्डस्ट्रियल डवलपमैन्ट फोरम ने जौली रोड एंव जानसठ रोड के बीच कोई लिंक रोड नही है जिस कारण सभी वाहनो को बाई पास से आना पड़ता है। मै दयाचन्द इंजी इण्ड प्रालि बेगराजपुर हमने प्लाट सं० एफ-२ औद्योगिक क्षेत्र बेरगराजपुर पर वर्ष २०११ से २०४८ तक का लीज रेंट रू० ३१७६/आरटीजीएस द्वारा भेजा था और अपने पत्र दिनांक १५.११.२०१९ को स्पीड पोस्ट द्वारा यू०पी० एस०आई० डी०सी० के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ को सूचित कर दिया था

हमने जी०एस०टी० नम्बर के साथ रसीद भेजने की मांग की थी। दूरभाष पर वार्ता के उपरान्त भी हमे रसीद उपलब्ध नही हो सकी है। इण्डस्ट्रियल डवलपमैन्ट फोरम मु० नगर ने जानसठ रोड, भोपा रोड एंव जौली रोड पर कुछ सूखे हुए पेड खडे है जिनके ऊपर से बिजली का तार जा रहा है।

वन विभाग सूखे पेडो की जांच कर उन्हे हटवाने की कार्यवाही करने का कष्ट करे, ताकि भविष्य मे किसी दुर्घटना से बचा जा सके। आईआईए एक फायर स्टेशन की स्थापना भोपा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर व एक फायर स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र बेगराजपुर मे करायी जाये जिससे कि उद्योगो को तत्काल लाभ मिल सके। मै दयाचन्द इजी इण्ड प्रालि बेगराजपुर ने विद्युत मीटर रीडिगं के सम्बन्ध मे शिकायत की।

जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओ की शिकायत सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारीयो को निर्देश दिये जो शिकायते प्राप्त हुइ उनका निस्तारण कर दिया जाये अगर कोई अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा अगली उद्योग बन्धु बैठक तक सभी बिन्दु पूर्ण कर लिये जाये जो बहूत समय से लम्बित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एडीएम (विरा) ए०डी०एम० प्रशासन व सम्बन्धित अधिकारी व औद्योग बन्धु आदि उपस्थित थे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + sixteen =