Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मोरना/Muzaffarnagar: कीचड़ से भरे रास्ते, गांव में नही है स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था

मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सोलानी नदी के किनारे आबाद हाजीपुर गांव अनेक समस्याओं से ग्रस्त है। तो गांव का मुख्य मार्ग टूटकर समाप्त हो चुका है।वहीँ टँकी न होने के कारण ग्रामीण स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को बनवाने व गाँव मे टँकी लगवाने की मांग की है। कस्बा भोकरहेड़ी देहात क्षेत्र के गाँव हाजीपुर के ग्रामीण मुख्य मार्ग के टूट जाने से बेहद परेशान हैं।

भोकरहेड़ी से हाजीपुर जाने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से टूटा हुआ है। भोकरहेड़ी में हाजीपुर मोड़ के पास सैंकड़ो मीटर तक मार्ग पर कीचड़ फैला हुआ है। कीचड़ व गन्दे पानी के जल भराव से चारों ओर दुर्गन्ध फैल रही है। आम दिनों में इस कीचड़ में वाहन अक्सर धँस जाते हैं।बारिश के समय यहाँ से वाहनों का निकलना बंद हो जाता है। वहीं लगभग तीन किलोमीटर लम्बा मार्ग पूर्ण रूप से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है।

वहीँ गाँव के मध्य इसी टूटे मार्ग पर जलभराव व कीचड़ के कारण भारी गन्दगी फैली हुई है।वार्ड सभासद पति राजकुमार सहित राजपाल, लिल्लु, बलबीर, रमेश, सतीश, बारू, जयपाल, मंगता, सुखबीर, बिंदा, श्रीपाल, रामपाल, पौदा, सतीश, ओमपाल, संतराम, शीतल आदि ने शासन प्रशासन से रास्ते को बनवाने की गुहार लगाई है।

गाँव मे नहीं है टँकी नहीं मिलता स्वच्छ पेय जल-नगर पंचायत भोकरहेड़ी के मजरे हाजीपुर देहात में नागरिकों को स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति नही होती ग्रामीण हेण्डपम्प का पानी पीने को मजबूर हैं।ग्रामीणों के अनुसार हैण्डपम्प आदि के पानी की गुणवत्ता की जांच भी कोई नही करता। जिस पानी को वह पी रहे हैं।उसकी गुणवत्ता के बारे में वह नही जानते। भोकरहेड़ी में चालीस वर्षों से नगर पंचायत द्वारा पेयजल की आपूर्ति टँकी व ट्यूबवेल द्वारा की जाती है।किन्तु कस्बे का मजरा होने के बावजूद होने स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था आज तक नही की गयी है।

क्या कहती हैं कस्बे की चेयरमैन

कस्बे की चेयरमैन सरला देवी वामन ने बताया कि कस्बे व उससे जुड़ी बस्ती के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना नगर पंचायत के लक्ष्य में है। हाजीपुर में टँकी अथवा ट्यूबवेल के माध्यम से स्वच्छ पेय आपूर्ति की व्यवस्था के लिये शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जायेगा।गाँव के मुख्य मार्ग के निर्माण के लिये लोकनिर्माण विभाग को पत्र द्वारा व मौखिक रूप से अवगत किया जा चुका है। गाँव मे टॉयलेट कॉम्लेक्स का निर्माण पूरा हो चुका है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20530 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + one =