Mumbai NCB के चीफ वानखेड़े की सुरक्षा में इजाफा, बदल दिया गया आधिकारिक गाड़ी को भी
Mumbai NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। पिछले दिनों उन्होंने आरोप लगाया गया था कि दो पुलिसकर्मियों और कुछ अज्ञात लोग उनका पीछा कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए कई नए जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से उनके आधिकारिक गाड़ी को भी बदल दिया गया है। इस छापेमारी के दौरान सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर (वेस्ट) से वानखेड़े के शिकायत की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के साथ उन पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किये जायेंगे, जो कथित रूप से वानखेड़े का पीछा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुसार सात दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है।
अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि सात अक्टूबर को उस वक्त उनका पीछा किया गया, जब वह ओशीवाड़ा स्थित एक क्रब्रिस्तान गये थे, जहां उनकी मां को दफनाया गया था। अधिकारी के अनुसार वानखेड़े ने आरोप लगाया था कि उन पर नजर रखी जा रही है और अपने दावे के समर्थन में उन्होंने कब्रिस्तान के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए।

