पालिका हाउस टैक्स एव वाटर टेक्स बिलों कई सौ गुना बढ़ाकर भेज रही- कृष्ण गोपाल मित्तल
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर की सम्मानित जनता को वर्ष २०२०-२१ के हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स के बिल भेजे जा रहे हैं
उसके बारे में विचार विमर्श किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा वर्ष २०२०- २१ के कॉमर्शियल व आवासीय हाउस टैक्स एव वाटर टेक्स बिलों के साथ एक फॉर्म को भरवाया जा रहा है
जिसमें घर एवं दुकान के सामने की सड़क की लंबाई चौड़ाई एवं घर एवं दुकान में कैसा फर्श है व उसकी लंबाई चौड़ाई के बारे में भरवाया जा रहा है और बिल में रकम भी पिछले वर्षों के मुकाबले कई कई सौ गुना बढ़ाकर भेजी जा रही है
जो कि जनता का खुलेआम उत्पीड़न है,जबकि पिछले टेक्स में ५ या १०त्न की वर्द्धि करके टैक्स बढया जाना चाहिए,ऐसे ही पुरानी बिल्डिंग में आज भी जो किराएदार हैं
वह वर्षों पहले मंदे किराए पर हैं,उसी किराए के हिसाब से ही उनका वाटर टैक्स एवं हाउस टैक्स भी निर्धारित होना चाहिए,नगर पालिका दुकानों व घरों के मालिक को अपना किराएदार बनाना चाहती है
जबकि सरकार द्वारा जनता के लिए ढाई लाख रुपए मकान बनाने के लिए व केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत लोगों को फ्री में फ्लैट दिए जा रहे हैं
नगर अध्यक्ष राकेश जी ने कहा कि लोक डाउन के बाद वैसे ही व्यापारी काम धंधे को लेकर परेशान है रोज टैक्स बिल को लेकर नगर पालिका में भीड़ बढ़ती जा रही है
लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है बैठक में सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,प्रवीन जैन,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,शिवकुमार सिंघल, भानु प्रताप, सुशील कुमार, भूरा कुरैशी, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।।
