News
खबरें अब तक...

समाचार

सडक हादसे मे बाईक सवार की मौत
तितावी। सडक हादसे मे बाईक सवार एक अधेड की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिसने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पिन्ना निवासी करीब 55 वर्षीय रामपाल पुत्र लटूर सिह दोपहर के वक्त गांव के ही निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ बाईक द्वारा तितावी रिश्तेदारी मे जा रहा था कि बाईक सवार ये दोनो जैसे ही तितावी के गांव जागाहेडी के समीप पहुंचे कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से बाईक सवार रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी इस हादसे मे घायल हो गया। सडक हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सडक हादसे मे ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे तितावी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से जब मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान गांव पिन्ना निवासी 55 वर्षीय रामपाल पुत्र लटूर सिह के रूप मे हुई। पुलिस ने घायल को तुरन्त ही उपचार के लिए भिजवाने के साथ उनके परिजनो को इस दुखद हादसे की जानकारी दी। रामपाल की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरवा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया।

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त जुबनी उर्फ जुनैद पुत्र सरफराज निवासी मौ0 खालापार नेशनल डेरी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त को मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 प्रमोद कुमार गिरी द्वारा वॉछित अभियुक्त मुस्तफा पुत्र सादा निवासी ग्राम न्यामू थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम नगंला राई से गिरफ्तार किया गया।इ सके अलावा थाना बुढाना पर उ0नि0 संजय कुमार द्वारा बाल विवाह संरक्षण अधि0 में वॉछित अभियुक्त मनीष पुत्र बालेराम निवासी कुतुबपुर दताना थाना बुढाना जनपद मु0नगर को रामछेल तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध हथियार के साथ कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 भूपेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त जावेद पुत्र जमशेद सलमानी निवासी कुम्हारों चक्की के सामने शाहबुदीनपुर रोड मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा अभियुक्त यामीन पुत्र शकील निवासी शाहबुदीनपुर रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को मुर्गी फार्म के पास शाहबुदीनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू को बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही अभियुक्त आरिफ पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को पमनावली मोड शेखपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार
मीरांपुर। थाना मीरापुर पर उ0नि0 नवीन कुमार सैनी द्वारा अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रूपचन्द निवासी मौहल्ला उत्तरी झंडी चौक कस्बा व थाना कोटद्वार जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड मतामा भांजा होटल कैलापुर जसमौर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 40 ग्राम गांजा पत्ती व 28 हजार 500 रूपए बरामद किए गए।
वहीं थाना छपार पर उ0नि0 सुरेशपाल सिरोही द्वारा अभियुक्तगण शमीम पुत्र फुरकान, तमरेज पुत्र हनीफ, कामिल पुत्र इस्लाम निवासीगण ग्राम खुड्डा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, आसू पुत्र हासिम निवासी ग्राम पचैण्डा कलां थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त शमीम के घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 39 हजार 700 रूपए नकद व 52 ताश के पत्ते, 04 मोबाईल फोन बरामद किए गए।

 

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया 1 News 1 2 |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी मे लगी स्टालों एवं व्यवस्थाओं से मेले का उददेश्य सार्थक हो रहा है। मेले मे स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालो के माध्यम से एक और जहां उत्पादों के विषय मे जानकारी मिल रही है। वहीं त्यौहारो के मददेनजर एक ही स्थान पर विभिन्न वस्तुओं को खरीदा भी जा सकेगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर के महावीर चौक के समीप राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत आज प्रातः 11 बजे से शाम तक आयोजित प्रदर्शनी/मेले के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने मेले मे लगे स्वयं सहायता समूहो एवं विभिन्न विभागो द्वारा लगाए गए स्टालो का भ्रमण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का उददेश्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है। उनहेने कहा कि इस मेले के द्वारा प्रत्येक विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रदर्शन विभागीय थीम पर एक स्टाल पर लगाया गया है। जो कि बहुत सराहनीय है। मंत्री डा.संजीव बालियान ने मेले मे स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालो को देखा एवं उनकी प्रशंसा की। उन्होने इस दौरान उक्त स्टालो पर रखे उत्पादों के विषय मे भी जानकारी ली। कार्यक्र्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान,बुढाना विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि का डीएम सेल्वा कुमारी जे. व अन्य अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री डा.संजीव बालियान,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं विधायक उमेश मलिक आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उदघाटन किया। इस डीएम सेल्वा कुमारी जे.,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसडीएम सदर दीपक कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

श्रृद्धालूआें ने मां भगवती की पूजा अर्चना की2 News 16 |
मुजफ्फरनगर। शारदीय नवरात्रो के समापन एवं श्री दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर पिछले एक सप्ताह से नवरात्रो मे व्रत रख रहे श्रृद्धालूआें ने सुबह सवेरे देवी मन्दिर जाकर मां भगवती की पूजा अर्चना की तथा तत्पश्चात अपने घरों मे कन्याआें को भोजन कराकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। सुबह से ही विभिन्न गली मौहल्लो मे तैयार होकर घूम रही नन्ही नन्ही बच्चियों को अपने गली मौहल्ले मे एक के बाद दूसरे घरो मे प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बच्चियों को भोजन कराकर उन्हे भेंट स्वरूप विभिन्न वस्तुऐं,लन्च बॉक्स,पैन्सिल रबर, चॉकलेट आदि भी दी गई। कई लोग तो बच्चियो को अपने घर मे जिमाने के लिए पडौस के गली मौहल्लो मे बच्चियो को ढूंढते नजर आए। दुर्गाष्टमी एवं नवमी दोनो तिथियां एक ही दिन होने के कारण गली मौहल्लो एवं देवी मन्दिरो मे अच्छी-खासी चहल पहल बनी रही।

 

पीएम का आभार व्यक्त किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी की बैठक मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संगठन की एक बैठक नगर के मौहल्ला गौशाला नदी पर पर स्व.खजानी देवी कश्यप धर्मशाला पर आयोजित हुई। जिसमें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वार कोरोना कालमे देशवासियो को चावल, गेहूं,चना देने पर व देशवासियो को दीपावली पर बोनस देने एवं गरीबों का रण माफ करने पर प्रधानमन्त्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता भगवत सिह कश्यप एड.,ने की व संचालन नरेश महाराज ने किया। भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए बहुत सार्थक प्रयास किए। मोदी सरकार द्वारा नागरिको को गेहूं,चावल व कर्ज माफी तथा दीवावली बोनस देकर देश की जनता का उत्साह बढाया है। इस दौरान किशनलाल कश्यप, अजय बॉठला, प्रदीप उत्तरेजा, राधेश्याम कश्यप, राजबीर कश्यप, शिवांशु, आदित्य आदि मौजूद रहे।

 

पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी
मुजफ्फरनगर। दुर्गाष्टमी पर नगर के विभिन्न मंदिरो मे श्रृद्धालुओ ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टवी के पावन अवसर पर सुबह से ही देवी मंदिरो मे महामायी का गुणगान शुरू हो गया। नगर के विभिन्न देवी मन्दिरो मे पहुंचे श्रृद्धालुओ ने मां अम्बा के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना कर मां का आर्शीवाद प्राप्त किया। आज शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी एवं नवमी दोनो तीथियां एक साथ होने के कारण एक और जहां देवी मन्दिरो मे श्रृद्धालुओ का आना जाना लगा रहा। वहीं दूसरी और पिछले एक सप्ताह से नवरात्रो मे व्रत रखने वाले श्रृद्धालुओ ने कन्या पूजन के साथ अपना व्रत परायण किया। नदी घाट स्थित अति प्राचीन देवी मन्दिर, गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णोदेवी मन्दिर, नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर आदि विभिन्न मन्दिरो मे मां के जयकारे लगते रहे। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते नवरात्रि पर्व के मददेनजर सभी मन्दिरो के आसपास उचित साफ-सफाई व्यवस्था रखी गई। मन्दिरो के आसपास पालिका सफाईकर्मियो ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त रख कली आदि का छिडकाव भी किया।
बुढाना। श्रृद्धालुओ ने जाहरवीर की माढी पर जाकर पूजा अर्चना की तथा प्रसाद लगाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा सहित आसपास के दर्जनो गांवो से पहुंचे श्रृद्धालुओ ने जाहरवीर गोगा मंदिर मे आज नवरात्रि पर्व के अन्तिम दिन पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। मंदिर प्रशासन की और से दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई थी।

 

आग लगने से मचा हडकंप
भोपा। आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूत्रो के अनुसार आज सुबह के समय कस्बा भोपा स्थित नई बस्ती मे आग लगने की सूचना चारो और फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने देखा की किसी फैक्ट्री द्वारा कबाड में आग लगाई गयी है। सच्चाई का पता चलने पर लोगो ने राहत की सांस ली। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित रहे।

 

महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने भ्रमण किया
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी थाना क्षेत्रो में महिला पीआरवी, थानों पर बनी/जनपदीय एन्टी रोमियों टीम द्वारा जनपदीय क्षेत्र में भ्रमण करते हुए महिलाओं /छात्राओं को महिलाओं के लिए समर्पित सेवाओं जैसे टवीटर सेवा, मिशन शक्ति, डॉयल -११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० इत्यादि के सम्बन्ध में बताकर जागरूक किया जा रहा है।

 

दो दुकानो में घुसा ट्रक, लाखों का नुकसान
बुढ़ाना। खाली बोरियों से भरा हुआ एक ट्रक शराबी चालक की लापरवाही के चलते पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क किनारे हाइवे पर स्थित दो अस्थाई दुकानों में घुस गया। जिसमें कोल्ड ड्रिंक्स की दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें रखा लाखों रुपए की कीमत का सामान भी नष्ट हो गया। ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना का पता दोनों दुकानदारों को आज शनिवार की अल सुबह तब लगा जब वे अपनी दुकानें खोलने आए। बुढ़ाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। इससे पहले भी पिछले माह इसी तरह से और दुकानों में भी नुकसान हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव सठेडी के निवासीगण अनुज पुत्र राज सिंह प्रजापति और काला पुत्र रामभूल सेन बायवाला पुलिस चौकी के ठीक सामने मेरठ वाया करनाल हाइवे पर सड़क के किनारे कंफेक्शनरी व कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान करते हैं। रोजाना की भांति बीती रात वे अपनी अपनी दुकानें बंद करके अपने अपने घर चले गए। तब देर रात शामली जनपद की तरफ से ट्रक जिसमें खाली बोरियां भरी हुई थी जोकि मेरठ जा रहा था आया और उसके शराबी चालक ने अपना ट्रक दोनों दुकानों में जोरदार टक्कर मारते हुए दोनों दुकानों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और मोका पाकर फरार हो गया। ट्रक की जोरदार टक्कर से दोनों दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इन दोनों दुकानों में रखे हुए 4 बडे काउंटर, 2 रेहड़े, 2 छप्पर, कोल्ड ड्रिंक्स की सैंकड़ों बोतलें, पानी की बोतलें, बिस्कुट, नमकीन और अन्य सामान भी नष्ट हो गया। यह घटना लगभग दस बजे के आसपास की बताई गई है। घटना का पता आज शनिवार की सुबह तब लगा जब दुकान मालिक अनुज और काला अपनी अपनी दुकानें खोलने मौके पर आये। तब उन्होंने देखा कि ट्रक दोनों दुकानों के अंदर घुसा हुआ है। तब उन्होंने इसकी सूचना बायवाला पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों दुकानदारों को तहरीर लिखकर देने की बात कही है। पुलिस ने तब तहरीर के आधार पर ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक के चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों दुकानों में लगभग 3 लाख रुपए का नुक़सान होना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी इन्हीं दुकानों की बराबर में सोनू प्रजापति निवासी ग्राम सठेडी की फलों की दुकान में भी ट्रक घुस गया था जिसमें लाखों का नुक़सान हुआ था।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न4 News 15 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर की सम्मानित जनता को वर्ष २०२०-२१ के हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स के बिल भेजे जा रहे हैं उसके बारे में विचार विमर्श किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा वर्ष २०२०- २१ के कॉमर्शियल व आवासीय हाउस टैक्स एव वाटर टेक्स बिलों के साथ एक फॉर्म को भरवाया जा रहा है जिसमें घर एवं दुकान के सामने की सड़क की लंबाई चौड़ाई एवं घर एवं दुकान में कैसा फर्श है व उसकी लंबाई चौड़ाई के बारे में भरवाया जा रहा है और बिल में रकम भी पिछले वर्षों के मुकाबले कई कई सौ गुना बढ़ाकर भेजी जा रही है जो कि जनता का खुलेआम उत्पीड़न है,जबकि पिछले टेक्स में ५ या १०त्न की वर्द्धि करके टैक्स बढया जाना चाहिए,ऐसे ही पुरानी बिल्डिंग में आज भी जो किराएदार हैं वह वर्षों पहले मंदे किराए पर हैं,उसी किराए के हिसाब से ही उनका वाटर टैक्स एवं हाउस टैक्स भी निर्धारित होना चाहिए,नगर पालिका दुकानों व घरों के मालिक को अपना किराएदार बनाना चाहती है,जबकि सरकार द्वारा जनता के लिए ढाई लाख रुपए मकान बनाने के लिए व केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत लोगों को फ्री में फ्लैट दिए जा रहे हैं, नगर अध्यक्ष राकेश जी ने कहा कि लोक डाउन के बाद वैसे ही व्यापारी काम धंधे को लेकर परेशान है रोज टैक्स बिल को लेकर नगर पालिका में भीड़ बढ़ती जा रही है लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है बैठक में सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,प्रवीन जैन,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,शिवकुमार सिंघल, भानु प्रताप, सुशील कुमार, भूरा कुरैशी, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

 

ऑनलाईन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन5 News 12 |
मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन पर पाठ्यक्रम डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) द्वारा कॉलेज ग्रुप पर महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में एक आनलाईन पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता व प्राचार्या बबली तोमर एवं डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) के छात्र/छात्राओं ने अपनी आनलाईन उपस्थिति देकर किया। सर्वप्रथम प्रतियोगिता में डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) के छात्र/छात्राओं द्वारा कॉलेज ग्रुप पर महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में घर पर रहकर ही महिला सशक्तिकरण के विषय पर भिन्न-भिन्न आकर्षक पोस्टर बनाकर कॉलेज ग्रुप पर भेजें, तत्पश्चात् सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में से गठित चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान चयनित किये गये। जिसमें प्रथम विजेता ऑचल धीमान, संयुक्त रूप से द्वितीय विजेता- प्रिति वर्मा व साक्षी एवं तृतीय विजेता सना प्रवीण रही। कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने इस विषय पर आनलाईन अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि मिशन शक्ति से नारियों में आत्म सुरक्षा का विकास होगा तथा मानसिक व बौद्विक रूप से भी महिलायें सशक्त होगी। महिलाओं में परिमित शक्ति और क्षमताएँ हैं। व्यवहारिक जगत के सभी क्षेत्रों में उन्होने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अपने अद्भुद साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमता के आधार पर विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) की प्राचार्या बबली तोमर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में स्त्री प्राचीन काल से ही सशक्त रही है, परन्तु विदेशी आक्रन्ताओं की गाज मुख्यतः मन्दिरों व महिलाओं पर गिरी, जिसके फलस्वरूप अनेको कुरितियों जैसे बाल विवाह, विधवा का विवाह न होना तथा सती प्रथा का जन्म आदि कुरितियाँ उत्पन्न हुई। आधुनिक युग में महिलाओं को झॉसी की रानी की तरह होना है, जिसके हाथ मे तलवार, पीठ पर स्नेह के साथ पुत्र अर्थात जननी का स्वरूप व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक, मानवीय संवेदना, करूणा, वात्सल्य जैसे भावो से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है। उन्होनें देश की उन्नति में महिलाओं के योगदान को अनुपम बताया। उन्होने कहा कि समाज स्त्री-पुरूष रूपी दो पहियों के सहारे चल रहा है। दोनो ही जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिये आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) के शिक्षकगण वरूण कुमार, राजीव कुमार, प्रिया गोयल, संगीता कौशिक, सोनिका गर्ग, रजनी, रूपम सक्शेना, श्वेता, शशांक भारद्वाज, संदीप गर्ग व रश्मि कौशिक एवं छात्र/छात्राओं ने योगदान दिया।

 

ग्राम के आबादी क्षेत्र की सभी निजी, सरकारी अर्ध सरकारी भूमि, भवन एवं स्म्पत्तियों को चिन्हीकरण किया जायेगा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली आबादी के घरों का कोई नक्शा या नम्बर नहीं होता है। जमीन के जिस भाग पर विभिन्न वर्गो के परिवार मकान बनाकर रहते है, उस क्षेत्र को राजस्व विभाग के नक्से में आबादी क्षेत्र घोषित किया गया है। आबादी क्षेत्र में बहुत से परिवारों के घर होते है, किन्तु उनका इस घर पर कब्जा मात्र होता है, किसी के नाम से वह मकान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में स्वामित्व व कब्जों को लेकर गाँवों में पारिवारिक या पड़ोसी से विवाद, मारपीट व मुकदमेंबाजी भी होती है। ग्रामीण समाज में शान्ति, सौहार्द और आवासों का स्वामित्व बनाये रखने के उद्देश्य से भारत सरकार की ‘‘स्वामित्व‘‘ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया विनियामली 2020 प्रख्यापित की है। राज्य सरकार की इस विनियमावली के अन्तर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में अवस्थित भूमि, भवन एवं सम्पत्तियों का सर्वेक्षण कराकर ग्रामीण आवासीय अभिलेख ( घरौनी) तैयार कर सम्बन्धित गृह स्वामियों को उपलब्ध कराना है। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर ग्रामीण आबादी क्षेत्र के सर्वेक्षण का कार्य जिलाधिकारियों/ जिला अभिलेख अधिकारियों द्वारा प्रसारित कर कराया जायेगा। सर्वेक्षण प्रक्रिया में सर्वप्रथम ग्राम सभाओं की बैठक कर सभी ग्रामवासियों को इस विनियमावली की जानकारी दी जायेगी। तत्पश्चात ग्राम के आबादी क्षेत्र की सभी निजी, सरकारी अर्ध सरकारी भूमि, भवन एवं स्म्पत्तियों को चिन्हीकरण किया जायेगा। चिन्हीकरण के पश्चात आबादी क्षेत्र का ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण फोटो लिए जायेंगे जिसके आधार पर आबादी क्षेत्र का मानचित्र तैयार किया जायेगा। मानचित्र के आधार पर आबादी भूखण्डों की नम्बरिंग कर सभी गृह स्वामियों एवं सरकारी सम्पत्तियों की सूची बनाकर ग्राम पंचायत की बैठक में प्रकाशित किया जायेगा। सम्पिŸायों की सूची के प्रकाशन के उपरान्त उप जिलाधिकारी द्वारा आपिŸायों आमंत्रित कर उनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। उप जिलाधिकारी/ सहायक अभिलेख अधिकारी के निस्तारण के विरूद्ध जिलाधिकारी/ जिला अभिलेख के समक्ष आपिŸा दाखिल की जा सकती है। जिलाधिकारी/ जिला अभिलेख अधिकारी द्वारा सम्बन्धित पक्षों को सुनवाई का अवसर देकर आपिŸा का निस्तारण किया जायेगा। सभी त्रुटियों, समझौते एवं आपिŸायों के निस्तारण के पश्चात गृह स्वामी वार ग्रामीण आवासीय अभिलेख ( घरौनी) एवं संशोधित मानचित्र तैयार किया जायेगा जिसकी पुष्टि सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा की जायेगी। ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) तैयारी हो जाने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ग्राम के आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया पूर्ण होने की अधिसूचना का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा। जिसकी अधिसूचना शासन द्वारा जारी की जायेगी। प्रदेश सरकार ने इस विनियमावली के अंतर्गत कुल 82913 ग्रामों की अधिसूचना जारी की है जिनमें से 37 जिलों के कुल 326 ग्रामों के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर 41431 गृह स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख ( घरौनी) दिनांक 11-10.2020 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा डिजीटल रूप से तथा जनपदों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भौतिक रूप से वितरित किये जा चुके है। इसके अतिरिक्त 787 ग्रामों में ड्रोन द्वारा हवाई सर्वेक्षण कर लिया गया है, जिसका स्थलीय सत्यापन कर अभिलेख बनाने का कार्य गतिमान है।

डाकघर में अब हर शनिवार को आधार कार्ड बनेंग7 News 13 |
रोहाना। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना मील में उप डाकघर में अब हर शनिवार को आधार कार्ड बनेंगे उप डाकघर के मैनेजर संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह मैं केवल शनिवार को सुबह ९ः०० बजे से शाम ४रू०० बजे तक आधार कार्ड बनने का कार्य चल रहा है यहां पर काफी काफी दूर से लोग आधार कार्ड बनवाने व ठीक करवाने के लिए आते हैं हमारे यहां सुकन्या योजना नए अकाउंट एफडी जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोई भी समस्या में हो इसलिए हमने शनिवार का समय निर्धारित किया है।

 

बाजारों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
मुजफ्फरनगर। त्योहारी सीजन में बाजारों में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ने लगी है, इसके साथ ही लोगों के बीच भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बढ़ने लगी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अनिवार्य किए गए मास्क से भी लोगों ने पूरी तरह से दूरी बना ली है। जिस कारण पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
आलम यह है कि सड़क पर निकलने वाले अधिकांश लोगों के चेहरों से मास्क या तो पूरी तरह से हट चुका है, या फिर चेहरे के निचले हिस्से में महज औपचारिकतावश लटका दिखाई देता है। भीड़ में जाने से भी अब लोग किसी प्रकार का गुरेज नहीं कर रहे हैं। वहीं, पुलिस भी इस समय त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त होने के कारण कोरोना वायरस के प्रति जागरूक नहीं रह गई है। हालांकि, हाईकोर्ट ने पुलिस को गली-मोहल्लों में भी मास्क को लेकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पुलिस फिलहाल त्योहारी सीजन को सकुशल गुजारने पर पूरा जोर दे रही है।
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि फिलहाल त्योहारी सीजन को सकुशल निकालना प्राथमिकता है। हालांकि मास्क को लेकर भी पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते हर चौराहे पर इसे लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

आरोपितों पर कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित परिवार ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग बदनीयति के चलते उनकी बेटी का अपहरण कर ले जा रहे थे। शोर-शराबा होने पर आरोपित गाड़ी छोड़कर भाग गए, जिसकी रिपोर्ट तितावी थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने गाड़ी और आरोपित का एक मोबाइल जब्त किया था, लेकिन आरोपितों की धरपकड़ नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने जान का खतरा बताया है। आरोपित पीड़िता पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।

बस से गिरकर महिला व बच्ची घायल
खतौली। आलू मिल क्षेत्र निवासी अब्दुल फहीम पत्नी गुलअफशा, एक वर्षीय पुत्री अदीबा के साथ मेरठ से एक रिश्तेदार की शादी समारोह से मेरठ के भैंसाली डिपो की अनुबंधित बस से खतौली लौटा था। बुढ़ाना तिराहे पर बस के चालक ने बस को बीच सड़क में रोककर यात्रियों को उतारना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां जाम लग गया। गुलअफशा गोद में अदीबा को लेकर बस से उतर रही थी, इसी बीच चालक ने बस चला दी। दोनों बस से गिरे और घायल हो गए। लोगों ने शोर मचाकर बस रुकवाया। घायलों को मोहल्ले के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया।

पत्नी को लेने ससुराल आए युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। ससुराल में पत्नी को लेने आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। हरिद्वार निवासी मुकेश की शादी जटमुझेड़ा गाव की युवती से हुई थी। घरेलू विवाद के चलते युवती कई माह से मायके रह रही थी। गुरुवार को मुकेश पत्नी लेने आया था, लेकिन विवाहिता के स्वजन ने भेजने से इन्कार कर दिया। ससुराल में ही देर रात मुकेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने थाने में तहरीर दी है। उधर, नई मंडी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम में युवक के जहर खाने की पुष्टि हुई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + five =