Muzaffarnagar: शनि धाम मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया
मुजफ्फरनगर! चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि मंदिर धाम का 22 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से और हर्षोल्लास से मनाया गया I उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया की 31 यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का घी नील बुरे शहद दही आदि से अभिषेक किया गया तत्पश्चात महा आरती संपन्न हुई और भगवान शनि देव को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया I
बाद में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया I पूजन एवं अन्य धार्मिक क्रियाएं पंडित केशवानंद सिद्ध पीठ वाले गुरु जी पंडित संजय कुमार एवं संतोष मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराई गई 22 वे स्थापना दिवस समारोह में श्रद्धालु स्त्री पुरुषों की भीड़ प्रातः से ही मंदिर प्रांगण में एकत्र होना शुरू हो गई थी और यह क्रम देर रात्रि तक बराबर जारी रहा
इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा नरेंद्र पंवार साधु मुकेश, चौहान शरद कपूर आदि मौजूद रहे I इसके अतिरिक्त व्यवस्था बनाने में दिनेश चंद्र भारद्वाज, सतीश, आशीष आदि का भी उल्लेखनीय योगदान रहा आयोजन में शिवम मिश्रा और भारत मिश्रा की भी भूमिका बनी रही
मंदिर समिति के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि आगामी 8 तारीख को सोमवती अमावस्या के अवसर पर शनि धाम मंदिर प्रांगण में प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन मानव कल्याण परिषद के संयोजक प्रेम प्रकाश अरोड़ा एवं उनके साथियों द्वारा संपन्न कराया जाएगा उन्होंने आम जनमानस से इस कार्य में भाग लेने की अपील की है

