Muzaffarnagar नागरिक चिलचिलाती धूप से हलकान, चौराहे तथा बाजार सब सूने
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं। दिन प्रतिदिन बढती गर्मी का असर हर किसी पर नजर आ रहा है। गांव देहात से लेकर शहर की सडकों, चौराहे तथा बाजार सब सूने-सूने पडे हैं।
दोपहर के वक्त लगभग सभी बाजार, चौराहे सूने-सूने रहते हैं। हर किसी का बस यही प्रयास है कि किसी तरह गर्मी से बचाव हो। बदन को झुलसाने वाली गर्मी से हर कोई बेहाल है। बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष गर्मी बहुत ज्यादा है। हर आम और खास मे बस गर्मी की ही चर्चा है। विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा जनसेवा की भावना से जगह-जगह मीठे शर्बत की छबील लगाई जा रही है।
बीते दिन कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित बैठक मे हीट वेव से बचाव के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक मे मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी मे इधर-उधर घूमने वाले आवारा पशुओ, गाय, कुत्ता, बंदर तथा पक्षियों के लिए दाना-पानी, चारा तथा छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ताकि इन निरीह प्राणियो को भी भीष्ण गर्मी से राहत मिल सके। जनपद सहित नगर क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा मीठे शर्बत की छबील लगाई जा रही है।