Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar जीओ गीता परिवार द्वारा जिला कारागार में गीता जी के षष्ठम अध्याय का पाठ

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचलित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि जीओ गीता परिवार द्वारा जिला कारागार में गीता जी के षष्ठम अध्याय का पाठ किया तथा साथ-साथ आदर्श कॉलोनी में शाम को श्री सुन्दर लाल अग्रवाल जी के सौजन्य से गीता जी के पाठ का आयोजन कराया गया। 
ज्ञातव्य है कि गीता जी के एक अध्याय का पाठ रोजाना किया जा रहा है। इसी क्रम में सर्व प्रथम गणपति वंदना, नमो भगवते वासुदेवाय, श्री कृष्ण कृपा अमृत का पाठ, अष्टदाश गीता पाठ व पंचम अध्याय के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय गर्ग ने गीता जी के विषय में बताया कि अपने उत्थान एवम कल्याण के लिए अपने आपको जागरूक रखना 
अपना मित्र बनना शत्रु नहीं इस अध्याय की महत्व पूर्ण प्रेरणा ध्यान में शरीर का आसन बैठने की स्थति तथा भीतर मन की एकाग्रता ध्यान का नियमित अभ्यास उसमे आने वाली बधओ का समाधान ध्यान का स्वरुप स्थिति परीणाम लाभ सब कुछ इस अध्याय में 
इसी प्रकार आदर्श कॉलोनी मुजफ्फरनगर में श्री अजय कुमार गर्ग जी ने बताया कि संतुलित सयमित जीवम की प्रेरणा स्वरूप युक्त आहार बिहार, व्यवहार सोना जागना व्यवहारिक जीवन की विश्व वंदनीय प्रेरणा ध्यान योग में स्थिति जीवन में अक्षय सुख के साथ साथ व्यवहारिक में सर्वत्र सब में भगवत दर्शन के माध्यम से वीश्विक सदभाव ओर सबके सुख दुख को अपना मानने की आत्मीयता से मानवीय संवेदनाओं की जागृति अंत में भजनो की श्रृंखला में   श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हरे रामा हरे कृष्णा,तुम हमारे हो प्रभु जी, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है, बाबा ने बुलाया में दौड़ा चला आया,कभी श्याम बनके कभी राम बनके, मेरे अंगना में आ नंद लाला, तू इतना न कर श्रंगार, भक्तो के घर भी आया करो,एक झोली में फूल खिले हैं, जग में सुन्दर है दो नाम,  सदा सर पर तेरा हाथ रहे, आदि भजनों का वर्णन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर से अजय कुमार गर्ग, सुभाष गोयल,पवन सिंघल,राजेश वर्मा, शैलेंद्र किंगर,रामवीर सिंह, अजय गुप्ता अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, सुभाष गर्ग, अमित,राहुल संतोष  सतीश गर्ग,मीनाक्षी गर्ग, मधु गर्ग मीरा , रेखा ,  शीला सिंह राधा गौतम आदि का सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =