Muzaffarnagar जाट महासभा मेधावियों को 17 अक्तूबर को सम्मानित करेगी
मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar जनपद जाट महासभा, मुज़फ्फरनगर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्र अलंकरण समारोह १७ अक्तुबर २०२१ दिन रविवार को चौधरी चरण सिंह भवन, गली नः 11, वर्मा पार्क, गाँधी कालोनी में आयोजित करेगी। इस समारोह में न्यूनतम प्रतिशत अंक इस प्रकार होंगे।
सी.बी.एसई में हाई स्कूल 92 प्रतिशत, इण्टरमीडिएट 92 प्रतिशत रहेंगे। यू०पी० बोर्ड में हाई स्कूल 85 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट 80 प्रतिशत उच्च शिक्षा में 90 प्रतिशात तथा टापर। इनके अतिरिक्त राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय खेलों में विजेता खिलाड़ी तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित किये जायेंगे।
इच्छुक छात्र-छात्रा अपने अंक पत्र अथवा प्रमाण पत्र की छायाप्रति 10 अक्टूबर 2021 तक जगदीश बालियान, सुन्दर पाल सिंह, यशपाल सिह, विश्व बंधु, देवी सिंह सिम्भालका अथवा कार्यकारिणी के किसी सदस्य को दे दे। चौ चरण सिंह भवन में मंदिर के पुजारी को भी दे सकते हैं। 10 अक्टूबर 2021 के बाद देने वाले अंक पत्रों को मैरिट की सूची (श्रेष्ठता सूची) में शामिल नहीं किया जायेगा।
अंकपत्रों के पीछे अपना नाम, पता व फोन न० अवश्य लिखें आज की बैठक की अध्यक्षता जगदीश बालियान ने तथा संचालन सुन्दर पाल सिंह ने किया।
बैठक में रामपाल वर्मा, देवी सिंह, कर्नल ओमप्रकाश, जगवीर सिंह, देवेन्द्र अहलावत, धर्मवीर मलिक, संतोष कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, गजेन्द्र पाल, गोपाल सिंह, अनिल चौधारी मुन्नू, महकार सिंह, युद्धवीर सिंह, प्रवेन्द्र कुमार दहिया, ब्रजवीर सिंह, मनोज राठी, अरविन्द मलिक, ऋषिपाल सिंह व सत्यवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

