Muzaffarnagar News: 4 बच्चे सकुशल बरामद कर परिजनों को किए गए सुपुर्द
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद गुमशुदा/लापता बच्चों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा ०४ लापता बच्चों को मात्र ०२ घण्टे के अन्दर कस्बा व थाना दोघट से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि आस मौहम्मद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को सूचना दी गयी कि उनका पुत्र( उम्र १० वर्ष),पुत्री(उम्र १२ वर्ष), भतीजी( उम्र ०५ वर्ष) तथा भतीजा(उम्र ०५ वर्ष) घर से खेलते खेलते कहीं लापता हो गए हैं जिन्हे काफी तलाश किया गया परन्तु नहीं मिले। सूचना मिलते ही थाना बुढाना पुलिस द्वारा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित कर तलाश शुरु की गयी।
थाना बुढाना पुलिस टीम के अथक प्रयासों से उपरोक्त लापता बच्चों को मात्र ०२ घण्टे के अन्दर कस्बा व थाना दोघट जनपग बागपत से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
परिजनों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया। बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सुनील कसाना, आनंद कुमार, है०का० सुनील शर्मा, का० अनिल कुमार, सुमित कुमार थाना बुढाना शामिल रहे।
नौ पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मानवता भरा काम करने के लिए तथा दूसरों की मदद करने का जज्बा रखने वाले दो महिला सिपाहियों सहित नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया हैं। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत (आइपीएस) ने अग्निशमन विभाग कर्मचारी जय किशोर सैनी, सुधीर राणा, यातायात पुलिस के दीवान गुलशन चौधरी, शहर कोतवाली के दीवान रोहताश व सिपाही अशफाक, जितेंद्र व महिला सिपाही चंचल व सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही नीतू को सम्मानित किया।

