Muzaffarnagar News: थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में तीन शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना नई मण्डी पुलिस ने पुलिस मुठभेड में ३ अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर घायल अवस्था में गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से २ तमन्चे मय २ जिन्दा कारतूस व २ खोखा कारतूस ३१५ बोर, १ वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट, गाडी के लॉक खोलने के उपकरण व मिनी लेपटॉप आदि बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी बबलू सिंह के नेतृत्व में बीती रात्रि थाना नई मण्डी पुलिस की सिसौना रोड रजवाहा पुलिया के पास खेत में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में २ बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया
तीसरे बदमाश को पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से २ तमन्चे मय २ जिन्दा कारतूस व २ खोखा कारतूस ३१५ बोर, १ वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट, गाडी के लॉक खोलने के उपकरण व मिनी लेपटॉप आदि बरामद किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम निजाम पुत्र आश मौ० निवासी मौहन कालोनी लोनी रोड साहिबाबाद जिला गाजियाबाद घायल, दिपांशु पुत्र विपिन निवासी बछलोता रोड नियर साई मन्दिर थाना बाबुगढ हापुड हाल पता लाल मन्दिर के पास चन्दलोक कालोनी थाना टीपीनगर मेरठ घायल, अनुज पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम सदल्लापुर थाना ईकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्दनगर बताया है।
बदमाशों के कब्जे से २ तमन्चे मय २ जिन्दा कारतूस व २ खोखा कारतूस ३१५ बोर व १ वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट बरामद किया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिहं वर्मा ने बताया कि घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अंतरराज्जीय वाहन चोर/लूटेरे हैं, जिनके द्वारा विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी करने की घटना की है।