Muzaffarnagar News: जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाते हुए पिटाई प्रकरण पर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोकरहेड़ी इंटर कालेज में शिक्षक की पिटाई से कक्षा ८ का छात्र घायल हो गया था। आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक पर जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ ही गांव मजलिसपुर तौफीर में ऊर्जा निगम के जेई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
छात्र को पीटने वाला शिक्षक गिरफ्तार किया जाए
थाना क्षेत्र भोपा के कस्बा भोकरहेड़ी में इंटर कालेज के सहायक अध्यापक विज्ञान आशीष कुमार श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने १ सितंबर को कक्षा ८ के छात्र को इतना मारा की वह घायल हो गया। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर कालेज छात्रों ने २ सितंबर को भोकरहेड़ी में हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया था। जिसके उपरांत आरोपित शिक्षक को इंटर कालेज भोकरहेड़ी प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया था।
शिक्षक के विरुद्ध एनसीआर भी दर्ज की गई थी। सोमवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया। उन्होंने शिक्षक पर जातिवादी मानसिकता का होने का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि धार्मिक तथा जातिवादी भेदभाव के चलते आए दिन लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। भीम आर्मी नेता उपकार बावरा ने कहा कि दूसरा मामला गांव मजलिसपुर तौफीर का है।
उन्होंने आरोप लगाया कि २९ जुलाई को दलित मांगेराम पुत्र रामपाल की घर में हाईटेंशन तार का करंट उतरने के कारण करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। गांव में काफी घरों में बिजली के उपकरण भी खराब हो गए। जिसकी सूचना समय पर संबंधित जेई को दी गई। आरोप है कि जेई ने इस मामले में समस्या का समाधान करने के बजाए शिकायत करने वालों के विरुद्ध ही बिजली चोरी का आरोप लगाकर उन्हें डराने का प्रयास किया। मांग की गई डीएम इस मामले में विस्तृत जांच कराकर संबंधित पर कार्रवाई करें।

