Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: लाखों की रकम साइबर सेल ने कराई वापस

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल मुजफ्फरनगर द्वारा ०४ आवेदकों के १८,८०,७२४-रुपये उनके खातों में वापस कराये गये जिनका विवरण निम्नवत है- आवेदिका श्रीमती साहीना परवीन पत्नी अकरम निवासी संभलहेडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा खाते में पैसे डालने के नाम पर उनके खाते से १७,००,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है।
पीडिता द्वारा इस धनराशि को लोन पर लिया गया था। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिका उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि १७,००,०००- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक रवि कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ९१,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया
तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि ९१,०००- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक जीशान पुत्र नजाकत अली निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ७०,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया
तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि ७०,०००- रुपये  को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक अख्तर आलम पुत्र मौहम्मद आलम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से १९,७२४- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया 
आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि १९,७२४- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल १९३० पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल ९४५४४०१६१७  से सम्पर्क करें। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 16 =