शुकतीर्थ News: संस्कृत के छात्रों को दण्डी आश्रम में अंगवस्त्र किये भेंट
शुकतीर्थ। (Muzaffarnagar News)अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण सभा, मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ स्थित दण्डी आश्रम मे छात्रो को अंगवस्त्र भेंट किए गए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय जोशी मौजूद रहे।
इस अवसर पर दण्डी स्वामी महादेव आश्रम ने कहा कि ब्राहमण को दर्शन शास्त्र के साथ साथ शस्त्र विद्या भी ग्रहण करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमे अपने बच्चों को वैदिक शिक्षा देनी चाहिये ताकि वे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि संजय जोशी ने कहा कि शुक्रताल आकर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वे संस्कृत के छात्रों तथा मठ मन्दिर की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होने कहा कि हमें अपनी संस्कृति,अपनी शिक्षा को बढावा देना चाहिए।
इस अवसर पर सभी ने गंगा पूजन किया तथा गंगा जी की आरती की व गंगा मे दूध चढाया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियो एवं गणमान्य लोगो ने शुकदेव आश्रम स्थित वट वृक्ष की पूजा की तथा ओमानन्द ब्रहमचारी का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा,महामंत्री विनय कौशिक,जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

