Muzaffarnagar News: रक्त दान एवम् कोलेस्ट्रॉल, शुगर और बी.पी. जांच-शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर-गैलेक्सी द्वारा ब्लड-डोनेशन कैंप का आयोजन अलकनंदा ब्लड-बैंक, ए. टू जेड. चौक पर डॉ. आलोक कुमार (मेडिकल ऑफिसर), डॉ. कल्पना गोयल एवं उनकी टीम के साथ किया गया। जिसमें हर ग्रुप का लगभग २५ यूनिट्स ब्लड एकत्र किया गया। और कोलेस्ट्रॉल, शुगर, बी.पी. की लगभग ५० लोगों की जांच भी की गई।
रोटरी क्लब गैलेक्सी के सचिव रो. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि आजकल बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए समय-समय पर ब्लड-डोनेशन कैंप होते रहने चाहिए। रोटरी मुजफ्फरनगर गैलेक्सी क्लब द्वारा हर साल यह कैंप लगाया जाता है।
रो. नरेश जैन एडवोकेट, दक्ष त्रिपाठी, आकाश अग्रवाल, पीयूष गोयल, आकाश शर्मा और बहुत और लोगों द्वारा आगे आकर ब्लड-डोनेट किया।
सभी को रक्त वीर सम्मान के रूप में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट अलकनंदा ब्लड बैंक द्वारा दिया गया। डॉक्टर साहब द्वारा हिदायत दी गई कि ब्लड डोनेट करने से घबरायें नहीं। क्योंकि रक्त-दान करने से घटता नहीं है। बल्कि शरीर की खून बनाने की प्रक्रिया बेहतर होती है। कोई भी स्वस्थ निरोगी महिला/पुरुष ३ महीने में एकबार रक्तदान (ब्लड डोनेट) कर सकता है।
हेल्थी फूड व एनर्जिटिक डाईट लें। इस अवसर पर रोटरी गैलेक्सी क्लब से अमित सिंघल, मनीष अग्रवाल,राजकुमार मित्तल तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. नवीन सिंघल व को. प्रो. चेयरमैन रो. अविरल मित्तल द्वारा कार्यक्रम संचालन एवम् रक्त दान भी किया गया। रो.नीरज बंसल (रीजनल असिस्टेंट गवर्नर – २०२३-२०२४) द्वारा सभी रक्तदान वीरों का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष रो. विकास त्रिपाठी द्वारा संदेश दिया गया कि हमारे मुजफ्फरनगर में यह एक अतिसुंदर सामुहिक और सामाजिक प्रयास है। आगे भी इस तरह के कैंप लगाए जाते रहेंगे। जिससे की असमय होने वाली मानव क्षति को रोका जा सके। इसीलिए हम सभी का ये नैतिक कर्तव्य है कि हम रक्तदान करें।

